Advertisement

VIDEO: इस खिलाड़ी ने सुपरमैन की तरह हवा में उछलकर पकड़ी कैच, आप कह उठेंगे खिलाड़ी है या चीता

17 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया की टी-20 बिग बैश में शानदार फिल्डिंग के कई नजारे देखने को मिलते हैं। हाल ही में एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच हुए सोमवार (16 जनवरी) को हुए मुकाबले में जबरदस्त फिल्डिंग का

Advertisement
VIDEO: इस खिलाड़ी ने सुपरमैन की तरह हवा में उछलकर पकड़ी कैच, आप कह उठेंगे खिलाड़ी
VIDEO: इस खिलाड़ी ने सुपरमैन की तरह हवा में उछलकर पकड़ी कैच, आप कह उठेंगे खिलाड़ी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 17, 2017 • 03:22 PM

17 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया की टी-20 बिग बैश में शानदार फिल्डिंग के कई नजारे देखने को मिलते हैं। हाल ही में एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच हुए सोमवार (16 जनवरी) को हुए मुकाबले में जबरदस्त फिल्डिंग का एक शानदार नमूना देखने को मिला। मैच की पहली पारी के छठे ओवर में माइकल नेसर द्वारा ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई लेंथ डिलिवरी पर मेलबर्न रेनेगेड्स के कप्तान आरोन फिंच ने हवाई शॉट मारा। OMG: धोनी के बदले इस विकेटकीपर को टीम में किया गया शामिल

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 17, 2017 • 03:22 PM

गेंद एक्स्ट्रा कवर के उपर हवा में चली गई। गेंद को पकड़ने के हिसाब से फिल्डर काफी दूर था जिसके कारण लग रहा था कि फिंच बच जाएंगे। लेकिन बेन लॉफलिन ने पीछे की तरफ दौड़ते हुए हवा में छलांग लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ लिया। जिसे देख मैदान में मौजूद सभी दर्शक हक्के-बक्के रह गए। लॉफलिन की इस शानदार कैच से फिंच 19 रन बनाकर पवेलियन की तरफ चलते बने। रेनेगेड्स ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। जिसमें लॉफलिन ने दो शिकार किए। हालांकि लॉफलिन के इस शानदार प्रदर्शन का फायजा एडिल स्ट्राइकर्स नहीं उठा सके और 6 रन से मुकाबला हार गए। आपको बता दें कि बेन लॉफलिन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 वनडे और तीन टी-20 मुकाबले खेले हैं।

Trending

आगे क्लिक करके देखें सुपरमैन वाला कैच..

 

यहां देखें वो शानदार कैच..

Advertisement

TAGS
Advertisement