VIDEO: कोहली का बदला लिया अश्विन ने, जेम्स एंडरसन को मैदान पर आते ही लगाई फटकार ()
12 दिसंबर, मुंबई (CRICKETNMORE)। मुंबई में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारत की टीम ने इंग्लैंड को एक पारी और 36 रनों से हराकर इतिहास लिख दिया। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही भारत की टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 3- 0 से अजेय बढ़त बनाकर सीरीज भी अपने नाम कर ली है।
विराट कोहली ने किया करिश्मा, कप्तान के तौर पर धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ा
टेस्ट मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड की पूरी टीम 195 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत के गेंदबाजों में खासकर अश्विन ने फिर से कमाल किया और दूसरी पारी में भी 6 विकेट चटकाकर इंग्लैंड की टीम को हार का स्वाद चखाने में खास भूमिका निभाई।
इसके अलावा जहां विराट कोहली को उनके शानदार दोहरा शतक के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला तो वहीं मैच के पांचवे दिन पहले सत्र में अश्विन और इंग्लैंड गेंदबाज जेम्स एंडरसन के साथ बीच मैदान पर कुछ कहा- सुनी हो गई।