Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: कोहली का बदला लिया अश्विन ने, जेम्स एंडरसन को मैदान पर आते ही लगाई फटकार

12 दिसंबर, मुंबई (CRICKETNMORE)। मुंबई में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारत की टीम ने इंग्लैंड को एक पारी और 36 रनों से हराकर इतिहास लिख दिया। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही भारत की टीम ने 5 मैचों

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 12, 2016 • 15:36 PM
VIDEO: कोहली का बदला लिया अश्विन ने, जेम्स एंडरसन को मैदान पर आते ही लगाई फटकार
VIDEO: कोहली का बदला लिया अश्विन ने, जेम्स एंडरसन को मैदान पर आते ही लगाई फटकार ()
Advertisement

12 दिसंबर, मुंबई (CRICKETNMORE)। मुंबई में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारत की टीम ने इंग्लैंड को एक पारी और 36 रनों से हराकर इतिहास लिख दिया। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही भारत की टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 3- 0 से अजेय बढ़त बनाकर सीरीज भी अपने नाम कर ली है।

विराट कोहली ने किया करिश्मा, कप्तान के तौर पर धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ा

टेस्ट मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड की पूरी टीम 195 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत के गेंदबाजों में खासकर अश्विन ने फिर से कमाल किया और दूसरी पारी में भी 6 विकेट चटकाकर इंग्लैंड की टीम को हार का स्वाद चखाने में खास भूमिका निभाई।

Trending


इसके अलावा जहां विराट कोहली को उनके शानदार दोहरा शतक के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला तो वहीं मैच के पांचवे दिन पहले सत्र में अश्विन और इंग्लैंड गेंदबाज जेम्स एंडरसन के साथ बीच मैदान पर कुछ कहा- सुनी हो गई।

रिकॉर्डतोड़ अश्विन ने महान कपिल देव को छोड़ा पीछे, अब भज्जी निशाने पर

मामले के बारे मे हुआ ये कि एंडपसन ने चौथे टेस्ट मैच के दौरान मीडिया में बयान दिया था कि “ कोहली की बल्लेबाजी में की तकनीक की खामियां भारत में नहीं  दिखती क्योंकि भारत की पिचें बेहद ही आसान होती है जिसके कारण कोहली रन बना रहे हैं। जेम्स एंडरसन ने कोहली के बारे में ये भी कहा था कि कोहली अपने घर में खेल रहे हैं यदि वो विदेशी धरती पर खेलते तो समीकरण अलग होता”।

इसके बाद जब जेम्स एंडरसन चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन बल्लेबाजी करने आए तो अश्विन ने एंडरसन को काफी कुछ कहा। यहां तक की अश्विन ने एंडरसन को क्रीज तक उनके साथ बात करते हुए चलकर आए। बात आगे नहीं बढ़े इसको देखते हुए अंपायर और किंग कोहली ने दोनों को शांत किया।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले धोनी के लिए बुरी खबर, बाहर हो सकते हैं वनडे सीरीज से..

मैच के बाद कोहली ने सहवाग से बात करते हुए इस मामले में कहा कि मुझे एंडरसन के बारे में अश्विन ने बताया था। लेकिन मुझे इस बयान से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि परिणाम सबके सामने हैं। मैं ये नहीं कहता कि इंग्लैंड की टीम ने खराब खेल खेला लेकिन हमारी टीम ने उनकी टीम के मुकाबले अच्छा खेल खेला हैं जिसके कारण ही हम टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रहे हैं।

यहां देखिए कैसे कोहली का बदला लिया अश्विन ने जेम्स एंडरसन से.. युवराज सिंह के बर्थडे स्पेशल, क्या आप हैं युवराज के सबसे बड़े फैन्स, यदि हां तो इन सवालों का दे जबाव

Source BCCI 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS