कम उम्र में शादी करने वाले क्रिकेटर्स
एक मशहूर कहावत है कि हर सफल इंसान के पीछे किसी महिला का हाथ होता है। यह कहावत क्रिकेट जगत के कुछ महान खिलाड़ियों पर एकदम सटीक बैठती है। कई ऐसे क्रिकेटर हुए जो बहुत जल्दी शादी के बंधन में
एक मशहूर कहावत है कि हर सफल इंसान के पीछे किसी महिला का हाथ होता है। यह कहावत क्रिकेट जगत के कुछ महान खिलाड़ियों पर एकदम सटीक बैठती है। कई ऐसे क्रिकेटर हुए जो बहुत जल्दी शादी के बंधन में बंध गए और आगे चलकर एक महान खिलाड़ी बने। आइए जानते हैं ऐसे पांच महान खिलाड़ियों के बारे में.....
कपिल देव
Trending
क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे महान ऑलराउंडरों में शुमार भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव इस लिस्ट में शामिल हैं। कपिल देव की कप्तानी में भारत 1983 मे वर्ल्ड चैंपियन बना जिसके बाद क्रिकेट वर्ल्ड में भारत एक नई शक्ति बनकर उभरा। हरियाणा हरिकेन के नाम से मशहूर कपिल देव ने साल 1980 में महज 21 साल की उम्र में रोमी भाटिया से शादी कर ली थी। इन दोनों की एक बेटी है। शादी करने के बाद ही कपिल देव को भारतीय टीम की कप्तानी मिली और उन्होंने भारत को वर्ल्ड चैंपियन भी बनाया।
सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट वर्ल्ड के सबसे महान और भारत में क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी उन क्रिकेटर्स में से एक हैं जिन्होंने कम उम्र में शादी कर ली थी। सचिन और उनकी पत्नी अंजली मेहता की मुलाकात साल 1990 में हुई थी। चार साल रिलेशन में रहने के बाद 24 मई 1994 को सचिन और अंजली ने शादी कर ली थी। शादी के वक्त सचिन की उम्र महज 22 साल थी, जबकि उनकी पत्नी अंजली 28 साल की थी। 1989 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सचिन के दो बच्चे हैं। उनके बेटे का नाम अर्जुन तेंदुलकर है जो खुद क्रिकेटर बनने की राह पर हैं और उनकी बेटी का नाम सारा है।
सौरव गांगुली
भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। साल 1992 में अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज करने वाले सौरव गांगुली का करियर शुरूआती सालों में कुछ खास नहीं रहा। साल 1996 में इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर के जबर्दस्त वापसी करने वाले सौरव गांगुली ने फरवरी 1997 में 24 साल की उम्र में अपनी बचपन की दोस्त डोना रॉय से शादी कर ली थी। इन दोनों की एक बेटी है जिसका नाम सारा है । 2003 वर्ल्ड कप में गांगुली की कप्तानी में भारत ने फाइनत तक का सफर तय किया था।
वीरेंद्र सहवाग
अपने विस्फोटक खेल की बदौलत लाखों फैंस के दिलों पर राज करने वाले भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 25 साल की उम्र में वैवाहिक जीवन का डेब्यू कर दिया था। अपनी बल्लेबाजी से विरोधी टीम के गेंदबाजों के दिलों में दहशत पैदा करने वाले भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 2004 में आरती अहलावत से शादी कर ली थी। सहवाग के दो बेटे हैं जिनका नाम आर्यवीर और वेंदात है। वीरू साल 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।
स्टीव वॉ
अपनी बेहतरीन कप्तानी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को नई बुलंदियों पर पहुंचाने वाले स्टीव वॉ ने साल 1990 में 25 साल की उम्र में शादी कर ली थी। पत्नी लिटेन से स्टीव वॉ को तीन बच्चे है जिनका नाम ऑस्टिन, लिली और रोशी है। वॉ की कप्तानी में साल 1999 में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था।
दिनेश कार्तिक
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी इस लिस्ट में शामिल हैं। दिनेश कार्तिक ने 22 साल की उम्र में ही 2 मई 2007 को निकिता से शादी की थी। हालांकि 5 साल साथ में रहने के बाद 2012 में दोनों का तलाक हो गया। कार्तिक की पत्नी निकिता अब भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय की पत्नी है। निकिता से अगल होने के बाद दिनेश कार्तिक ने अगस्त 2015 में स्कैवश प्लेयर दीपिका पल्लिकल से शादी कर ली है।
पार्थिव पटेल
भारत के एक और विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल भी जल्दी शादी करने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में हैं। पार्थिव पटेल ने महज 23 साल की उम्र में 9 मार्च 2009 को अवनी जावेरी से शादी करी थी।