लगातार चार दिन बारिश के बाद बेंगलुरू टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ
बेंगलुरू, 16 नवंबर (CRICKETNMORE) । लगातार बारिश के कारण पांचवें दिन का खेल शुरू होने में देरी। इससे पहले के पूरे तीन दिन बारिश की भेंट चढ़ गए थे। पहली पारी में साउथ अफ्रीका को 214 रन पर समेट ने के
बेंगलुरू, 16 नवंबर (CRICKETNMORE) । लगातार बारिश के कारण पांचवें दिन का खेल शुरू होने में देरी। इससे पहले के पूरे तीन दिन बारिश की भेंट चढ़ गए थे। पहली पारी में साउथ अफ्रीका को 214 रन पर समेट ने के बाद भारत ने बिना कोई विकेट खोए 80 रन बना लिए हैं। शिखर धवन 45 रन और मुरली विजय 28 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत पहली पारी में साउथ अफ्रीका 134 रन पीछे हैं।
टॉस : विराट कोहली ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला।
Trending
वेन्यू : एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू
साउथ अफ्रीका (पहली पारी ) : टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम रविंद्र जडेजा (4/50) और रविचंद्रन अश्विन (4/70) की बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी के सामनें कुल 214 पर सिमट गई। अपना सौंवा टेस्ट मैच खेल रहे एबी डी विलियर्स साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे सफल बल्लेबाज रहे उन्होंने 85 रन की पारी खेली। उनके अलावा डीन एल्गर ने 38 रन का योगदान दिया। अश्विन और जडेजा के अलावा वरूण आरोन ने एक विकेट लिया।
टीमें इस प्रकार हैं ( प्लेइंग इलेवन )
भारत : शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा , विराट कोहली (कप्तान) , अजिंक्य रहाणे , स्टुअर्ट बिन्नी , (विकेटकीपर) रिद्धिमान साहा , रविंदर जडेजा , आर अश्विन , ईशांत शर्मा, वरुण आरोन
साउथ अफ्रीका : स्टियान वान जिल , डीन एल्गर , फाफ डु प्लेसिस , हाशिम अमला (कप्तान) , एबी डिविलियर्स , जीन पॉल डुमिनी, डेन विलास , काइल एबोट , मोर्ने मोर्कल , कागिसो रबाडा , इमरान ताहिर