Yes I am engaged with Hazel Keech says Yuvraj Singh ()
15 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) । टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रहे युवराज सिंह ने आखिरकार अपनी सगाई की बात कबूल ली है। युवी ने आज खुद इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस और दोस्त हेजल कीच से सगाई कर ली है।
युवराज सिंह ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर हेजल के साथ अपनी सगाई की बात को कबूला।
युवी ने पोस्ट किया कि “ हां मैने सगाई कर ली है, क्योंकि हेजल में मुझे एक दोस्त नजर आता है औऱ मेरी मां को अपना अक्श नजर आता है” ।