पहली जीत के लिए डेयरडेविल्स को टक्कर देंगे सनराइजर्स

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

दुबई/नई दिल्ली, 24 अप्रैल (हि.स.)। आईपीएल में लगातार दो हार से निराशा सनराइजर्स हैदराबाद आज दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ वापसी को बेताब होगी, हालांकि दिल्ली की टीम केविन पीटरसन की वापसी से मजबूत होगी। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने शुरूआती सत्र 2013 के आईपीएल में प्ले आफ तक पहुंची थी लेकिन इस साल उनका अभियान निराशाजनक तरीके से शुरू हुआ, पहले मैच में उन्हें राजस्थान रॉयल्स से चार विकेट से हार मिली और फिर ग्लेन मैक्सवेल की शानदार पारी से किंग्स इलेवन पंजाब ने उसे 72 रन से करारी शिकस्त दी थी । टीम इससे तालिका में निचले स्थान पर बनी हुई है।

हैदराबाद के लिए बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही चिंता का विषय हैं। टीम में आरोन फिंच, डेविड वॉर्नर और शिखर धवन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं लेकिन तीनों ही पिछले दो मैचों में अच्छी बैटिंग नहीं कर पाए। टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी डैरेन सैमी भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं। बॉलिंग में भुवनेश्वर कुमार के अलावा कोई बॉलर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है। डेल स्टेन और अमित मिश्रा रनों की गति रोकने और विकेट लेने में नाकाम साबित हुए हैं।    

दूसरी ओर, दिल्ली का प्रदर्शन उतार चढ़ाव भरा रहा है, उसने अपने अभियान की शुरूआत रायल चैलेंजर्स बंगलुरु के हाथों आठ विकेट की हार से की। फिर उसने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अगले मैच में वापसी की। लेकिन पिछले मैच में चेन्नई से उसे 93 रन की शर्मनाक हार मिली। ऐसा लग रहा था कि दिल्ली का अभियान पीटरसन की अनुपस्थिति से प्रभावित हुआ, जो अंगुली में चोट के कारण अभी तक तीनों मैचों में नहीं खेल पाये है। उन्हें यह चोट पिछले महीने ओवल में सरे के साथ क्षेत्ररक्षण ड्रिल के दौरान लगी थी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान के दिल्ली की अगुवाई करने की उम्मीद है जिससे उनकी बल्लेबाजी को भी मजबूती मिलेगी।
आईपीएल में दिल्ली का सबसे कम स्कोर 80 रन है और उसने यह स्कोर 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बनाया था।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें