Rohit Sharma इतिहास रचने ही दहलीज पर,दुनिया का कोई क्रिकेटर नहीं बना सका है ये रिकॉर्ड
India vs New Zealand 1st ODI:भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार (11 जनवरी) से वड़ोदरा के बीसीए स्टेडियम में तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मैच 1.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास खास रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा।
जैक कैलिस को पछाड़ने के करीब
रोहित ने अभी तक खेले गए 279 वनडे मैच की 271 पारियों में 11516 रन बनाए हैं। अगर वह 64 रन बनाते हैं तो वनडे इंटनरेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जैक कैलिस को पछाड़कर आठवें नंबर पर आ जाएंगे। कैलिस के नाम 328 मैच की 314 पारियों में 11579 रन बनाए हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में 650 छक्के
रोहित ने तीनों फॉर्मेट को मिलालकर 505 मैच की 538 पारियों में 648 छक्के जड़े हैं। अगर वह दो छक्के जड़ने में कामयाब होते हैं तो इंटनरेशनल क्रिकेट में 650 छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। इस लिस्ट में 553 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर क्रिस गेल हैं
बता दें कि रोहित का न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 31 वनडे की 29 पारियों में 38.32 की औसत से 1073 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक औऱ छह अर्धशतक शामिल है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में भी रोहित का प्रदर्शन शानदार रहा था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल।