‘दाल-रोटी नहीं चलती…’, टेस्ट रिटायरमेंट बयान पर भड़के विराट कोहली के भाई, संजय मांजरेकर को दिया करारा जवाब
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर की टिप्पणी पर अब उनके परिवार की तरफ से भी प्रतिक्रिया आ गई है। कोहली के बड़े भाई विकास कोहली ने सोशल मीडिया पर तीखा तंज कसते हुए मांजरेकर को जवाब दिया है। उनका यह रिएक्शन तेजी से वायरल हो गया और फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया।
टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के अनुवभी स्टार बल्लेबाज जो रूट की शानदार फॉर्म के बीच हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने विराट कोहली को लेकर एक बयान दिया था, जिसने नई बहस छेड़ दी थी। मांजरेकर का मानना है कि विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट से इतनी जल्दी संन्यास नहीं लेना चाहिए था और उन्हें इस फॉर्मेट में वापसी की कोशिश करनी चाहिए थी।
टेस्ट क्रिकेट को लेकर मांजरेकर ने यह भी कहा था कि कोहली ने उस फॉर्मेट से मुंह मोड़ लिया, जिसे वह कभी सबसे ज्यादा पसंद करते थे। उन्होंने यह तर्क दिया कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के फैब-4 खिलाड़ी अब भी रन बना रहे हैं, जबकि विराट ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का फैसला कर लिया।
गौरतलब है कि पिछले पांच सालों में विराट कोहली का टेस्ट औसत 31 के आसपास रहा और आखिरकार उन्होंने 2025 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। मांजरेकर का मानना है कि विराट को फिटनेस के बावजूद इस फॉर्मेट में ज्यादा देर तक खेल सकते थे और उन्हें हार मानने के बजाय संघर्ष करना चाहिए था।
मांजरेकर की इस टिप्पणी से पहले तो भारतीय फैंस काफी नाराज़ नजर आए थे और अब इस मामले में विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली की एंट्री हो गई है।
Also Read: LIVE Cricket Score
विकास कोहली ने एक्स (पहले ट्विटर) पर संजय मांजरेकर पर तंज कसते हुए लिखा, “लगता है लोगों की दाल-रोटी नहीं चलती… बिना विराट कोहली का नाम लिए हुए।” उनका यह ट्वीट सीधे तौर पर मांजरेकर की टिप्पणी पर हमला माना जा रहा है।