शामी ने मेहनत और क्रिकेट के लिए उनके जुनुन के चलते वह आज टीम इंडिया का हिस्सा हैं - तौसीफ अहमद

Updated: Wed, Feb 11 2015 00:12 IST
()
साल 2013 में इंडियन क्रिकेट टीम को कई नए बेहतरीन प्लेयर मिले। मोहम्मद शामी बेशक ही इन प्लेयर्स में से एक हैं। एक छोटे से शहर से टीम इंडिया तक का सफर तय करने वाले मोहम्मद शामी के बारे में उनके पिता से हमनें कुछ जाननें की कोशिश की। पेश है मोहम्मद शामी के पिता तौसीफ अहमद के Cricketnmore.com से बातचीत के कुछ अंश। 

Q - आपके बेटे मोहम्मद शामी आज टीम इंडिया का हिस्सा है क्या आपने कभी सोचा था कि शामी इंडिया के लिए खेलेंगे। आपको उन्हें खेलता देख कैसा लगता है। 

A - शामी को खेलते देख मुझे बेहद खुशी होती है। शुरू से ही मेरी ख्वाहिश थी कि शामी देश के लिए खेलें। लेकिन शामी की कोशिश और मेहनत के बिना ऐसा होना संभव नहीं था। शामी ने मेहनत और क्रिकेट के लिए उनके जुनुन के चलते वह आज टीम इंडिया का हिस्सा हैं। मेरी दुआ है कि आने वाले समय में वह देश के लिए क्रिकेट में बेहतर से बेहतर करें।


Q - 2 मार्च को एशिया कप में इंडिया और पाकिस्तान आमनें-सामनें होंगे।  इस मैच को लेकर आप कुछ कहना चाहेंगे। 

A - शामी के टीम इंडिया में खेलने से पहले मेरी दिली ख्वाहिश थी कि शामी अपने करियर का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलें और ऐसा हुआ भी उन्होंने अपने करियर का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ ही खेला और उसमें अच्छा परफॉर्मेंस भी किया । मैं चाहता हूं शामी सभी टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करें । मुझे उम्मीद है कि 2 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ शामी जबरदस्त परफॉर्मेंस देंगे।


Q -  शामी ने जब से टीम इंडिया के लिए खेलना शुरू किया है। क्या उसके  बाद से आपके शहर के लोगों क्रिकेट की प्रति रूचि बढ़ी है। 

A - बेइंतहा रूचि बढ़ी है हर इंसान चाह रहा है कि मैं अपने बेटे को शामी बना दूं। क्रिकेट के लिए लोगों का क्रेज कई गुना बढ़ गया। शहर के लोगों में क्रिकेट देखने का क्रेज भी काफी ज्यादा हो गया है । इंडिया के हर मैच को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट जाती है।


Q - शामी को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था या फिर आपकी रूचि के चलते उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया।
A - बचपन से ही शामी में क्रिकेट खेलने
का जुनुन था। शामी के बड़े भाई भी क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन स्टोन की परेशानी के चलते वह ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल सके। शामी शुरू से ही एक बहुत तेज और जबरदस्त बॉलर थे।  उनकी बॉलिंग खेलने में सारे बैट्समैन घबराते थे।


Q - आपको शामी एक बॉलर के तौर पर ही पसंद हैं या फिर आप चाहते हैं कि वह ऑलराउंड परफॉर्मेंस करें। 
A - ऑलराउंड परफॉर्मेंस होनी चाहिए क्योंकि यह टीम के लिए जरूरी भी है । शामी के पास बॉल को हिट करने की काबिलियत भी है । शहर में क्रिकेट खेलते हुए वह एक बहुत अच्छे बैट्समैन भी थे।


Q - जब से शामी ने टीम इंडिया के लिए खेलना शुरू किया क्या तभी से क्रिकेट में आपने क्रिकेट देखना शुरू किया या पहले से ही क्रिकेट पसंद था। 
A - मुझे शुरू से ही क्रिकेट पसंद था । मैंने 1972-1973 में एक फार्स्ट बॉलर के तौर पर डिस्ट्रिक्ट लेवल पर क्रिकेट खेला है। उस समय टीवी नहीं होने की वजह से लोगों में क्रिकेट का इतना क्रेज नहीं हुआ करता था। 


Q – आपके ऑलटाइम फेवरेट खिलाड़ी कौन हैं।     
A- मेरे टाईम में सुनील गावस्कर मेरे फेवरेट खिलाड़ियों में से एक थे। पाकिस्तान से वसीम अकरम और इमरान खान भी मुझे काफी पसंद थे। वेस्टइंडीज की टीम में क्लाईव लॉयड , सभी को खेलते हुए देखकर बड़ा अच्छा लगता था।  


Q - एक वेबसाइट ने बेस्ट डेब्यूटन 2013 की लिस्ट में आपके बेटे के नाम शामिल किया है। 
A - अगर ऐसा होता है कि उन्हें बेस्ट डेब्यूटन 2013 चुना जाता है तो बड़ी खुशी की बात होगी। हम सब के लिए इससे खुशी की बात नहीं होगी।  

Interview by Saurabh (Team Cricketnmore)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें