13 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। दो बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के विस्फोट बल्लेबाज सुरेश रैना पांव में चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के अगले दो मैचों से बाहर हो गए हैं। चेन्नई की टीम ने गुरुवार को अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी। टीम ने बताया के रैना मंगलवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में सुनील नरेन की गेंद पर रन लेते समय चोटिल हो गए थे।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
रैना अपने करियर में पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मैदान में नहीं उतरेंगे। वह 15 अप्रैल को पंजाब और 20 अप्रैल को राजस्थान के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह लेने की दावेदारी में तीन खिलाड़ी शामिल हैं, आइए जानते हैं।
मुरली विजय
साल 2010 और 2011 में चैंपियन बनी चेन्ननई सुपर किंग्स के लिए पारी की शुरुआत करने वाले मुरली विजय इस सीजन के पहले दो मैचों प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं था। जिसका कारण उनका पूरी तरह फिट नहीं होना था। धोनी आज उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो उन्हें शेन वॉटसन के साथ पारी की शुरुआत की जिम्मेदारी दी जाएगी और रैना की जगह अंबाती रायडू तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे।
फाफ डु प्लेसिस
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल होने के कारण फाफ डु प्लेसिस अब तक इस सीजन में एक मैच भी नहीं खेले हैं। लेकिन चेन्नई के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी के अनुसार अब वह चयन के लिए उपलब्ध हैं। आईपीएल में 30 की औसत से 1000 से ज्यादा रन बना चुके डु प्लेसिस को आज मौका मिल सकता है।
डेविड विली
चोटिल होकर बाहर हुए केदार जाधव की जगह टीम में शामिल किए गए इंग्लैंड के ऑलराउंडर डेविड मिली को भी आज मौका मिल सकता है। विले अब तक खेले गए 147 टी0 मैचों में 143 की स्ट्राइक रेट से 2000 से ज्यादा रन बना चुके हैं और उन्होंने 7.8 की इकोनमी रेट से 143 विकेट भी चटकाए हैं।
(सौरभ कुमार शर्मा)