आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का 10वां संस्करण (2026) कुछ ही दिनों में भारत और श्रीलंका में शुरू होने वाला है। 2007 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट के अब तक 9 संस्करण खेले जा चुके हैं। टी-20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में कई बल्लेबाजों ने इस दौरान कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं और बड़ी-बड़ी पारियां खेलते हुए खूब चौके भी लगाए हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको यही बताते हैं कि अब तक टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज कौन से हैं?
5. तिलकरत्ने दिलशान- श्रीलंका (101 चौके)
‘दिलस्कूप’ शॉट के जनक तिलकरत्ने दिलशान अपने समय के शानदार बल्लेबाज रहे। उन्होंने 2007 से लेकर 2016 तक इस फॉर्मैट में खेला और टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कुल 101 चौके लगाए। वो इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। उनके अनोखे शॉट्स और आक्रामक ओपनिंग ने श्रीलंका को कई बड़े मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनका स्ट्राइक रेट और शुरुआती ओवरों में गेंदबाजों पर दबाव बनाने की क्षमता उन्हें इस फॉर्मैट का सबसे खतरनाक बल्लेबाज बनाती है।
4. डेविड वॉर्नर- ऑस्ट्रेलिया (103 चौके)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ ओपनर डेविड वॉर्नर ने बेशक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन अभी भी टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में वो चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 2009 से लेकर 2024 तक खेलते हुए टी-20 वर्ल्ड कप में 103 चौके लगाए।
3. विराट कोहली- भारत (111 चौके)
भारतीय क्रिकेट के आधुनिक महान खिलाड़ी विराट कोहली ने 2024 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मैट को अलविदा कह दिया था लेकिन इसके बावजूद टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में वो तीसरे स्थान पर हैं। कोहली ने रिटायर होने से पहले टी-20 वर्ल्ड कप में 111 चौके लगाए।
2. महेला जयवर्धने- श्रीलंका (111 चौके)
श्रीलंकाई महान बल्लेबाज महेला जयवर्धने इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं। अपनी क्लासिक टाइमिंग और स्टाइलिश शॉट खेलने के लिए जाने जाने वाले महेला ने टी-20 वर्ल्ड कप मंच पर 111 चौके लगाए। उनकी बल्लेबाजी तकनीक और मैच की जरूरत के अनुसार खेल बदलने की क्षमता उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है। श्रीलंका को टी-20 प्रारूप में मजबूती दिलाने में उनका योगदान बेहद महत्वपूर्ण रहा है।
1. रोहित शर्मा- भारत (115 चौके)
Also Read: LIVE Cricket Score
भारतीय कप्तान और ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा 115 चौकों के साथ इस लिस्ट में नंबर वन पर हैं। रोहित की टाइमिंग, पुल शॉट और उनके लंबे छक्कों पर ज्यादा बात होती है, लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप में उनके चौकों का आंकड़ा भी बताता है कि वो कितने सहज और प्रभावी ओपनर रहे हैं। शुरुआती ओवरों में उनकी बल्लेबाजी भारत को मजबूत शुरुआत दिलाने में अहम रही है।