IPL 2022: 4 खिलाड़ी जो रिटेन होने के बाद रातों-रात लखपति से बन गए करोड़पति

Updated: Wed, Dec 01 2021 18:12 IST
4 Players who got maximum hike in salary compared to last year (Image Source: Google)

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी 8 टीमों ने कई खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इसमें कई खिलाड़ी हैं जो रिटेन होने के बाद आईपीएल सैलेरी के मामले में रातों-रात लखपति से करोड़पति बन गए हैं, आइए डालते हैं एक नजर।

ऋतुराज गायकवाड़

ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाए और ऑरेंज कैप अपने नाम की। जिसके चलते चेन्नई सुपर किंग्स ने नीलामी से पहले उन्हें 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया। बता दें कि पहले चेन्नई ने गायकवाड़ को 20 लाख रुपये में खरीदा था और अब उन्हें 3000% का हाइक देकर रिटेन किया है। 

24 साल के गायकवाड़ ने अब तक आईपीएल में 22 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 46.61 की औसत और 132.13 के स्ट्राइक रेट से 839 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। 

वेंकटेश अय्यर

यूएई में खेले गए आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ से पहले ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर बेंच पर बैठे थे। दूसरे चरण में उन्हें मौका मिला औऱ ऐसा प्रदर्शन किया कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें शुमभन गिल और राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ियों से ज्यादा तरजीह दी। 

अय्यर ने हाल में इंटरनेशनल डेब्यू किया, जिसके चलते वह अब कैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। अय्यर को कोलकाता की टीम ने 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। उन्हें पहले कोलकाता ने 20 लाख रुपये खरीदा था और अब 4000% हाइक देकर रिटेन किया है। 26 वर्षीय अय्यर ने आईपीएल में अब तक केले गए 10 मैच  41.11 की औसत और 128.47 की स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए हैं। जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। 

 

अर्शदीप सिंह

पंजाब किंग्स ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया है। आईपीएल 2019 में पंजाब के लिए डेब्यू, करने वाले अर्शदीप की सबसे बड़ी ताकत है डेथ ओवर में गेंदबाजी। 

अनकैप्ड अर्शदीप को पंजाब ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। फ्रेंचाइजी ने उन्हें पहले 20 लाख रुपये में खरीदा था और अब 2000 % हाइक देकर रिटेन किया है। 

अर्शदीप ने अब तक खेले गए 23 आईपीएल मुकाबलों में 22.3 की औसत और 15.23 की स्ट्राइक रेट से 30 विकेट हासिल किए हैं।

अब्दुल समद

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

अनकैप्ड ऑलराउंडर अब्दुल समद को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया है। इससे पहले हैदराबाद ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा था और अब 2000% का हाइक दिया है। समद विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी और फील्डिंग में भी कमाल कर सकते हैं। आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट  146.05 का है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें