IPL 2025 में कौन होगा Kolkata Knight Riders का कप्तान? ये 4 खिलाड़ी हैं सबसे बड़े उम्मीदवार

Updated: Thu, Feb 13 2025 15:27 IST
Image Source: Google

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को अगले सीजन से पहले एक मुश्किल फैसला लेना होगा। उन्हें नया कप्तान नियुक्त करने की जरूरत है। फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर के पीछे गई लेकिन वे उन्हें दोबारा वापस नहीं ला सके। टीम में अब संतुलन नहीं होगा और इसलिए नया कप्तान नियुक्त करना एक महत्वपूर्ण फैसला है।

इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हम आपको उन 4 क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे जो आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हुए नज़र आ सकते हैं।

1. वेंकटेश अय्यर 

इस लिस्ट में टॉप पर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने अपनी जगह बनाने में सफलता पाई है। मौजूदा आईपीएल चैंपियन ने मेगा-ऑक्शन में उन्हें 23.75 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि पर साइन किया। वह टीम का एक महत्वपूर्ण सदस्य होंगे और टीम की कप्तानी करने के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। वह एक अच्छे टीम सदस्य के रूप में सामने आए हैं, इसलिए वह कई मामलों में सही साबित होते हैं।

2. अजिंक्य रहाणे 

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) आईपीएल 2025 में केकेआर की कप्तानी करने के प्रमुख दावेदारों में से एक हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज रहाणे को 1.50 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर केकेआर ने अपने साथ जोड़ा। रहाणे एक सीनियर खिलाड़ी और उन्हें आईपीएल में कप्तानी करने का अनुभव भी हैं। उन्होंने आईपीएल 2018 के दूसरे दौर में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की। रहाणे तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने 2020/21 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को जीत दिलाई थी। 

3. सुनील नारायण 

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर सुनील नारायण (Sunil Narine) अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। वेस्टइंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर ने दुनिया भर की अन्य लीगों में अन्य नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी की कप्तानी की है। नरेन जिस फॉर्म में हैं और उनके पास जो अनुभव है, उसे देखते हुए उन्हें फ्रेंचाइजी के लिए एक अच्छा उम्मीदवार होना चाहिए।

4. रिंकू सिंह 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) के पास घरेलू स्तर पर कप्तान बनने का अनुभव है और इसलिए ऐसा कोई कारण नहीं है कि वह टीम के अगले कप्तान ना  बनें। केकेआर को फ्रेंचाइजी के भविष्य को देखना होगा और फिलहाल रिंकू को जिम्मेदारी देना एक अच्छा विकल्प लगता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें