5 अफगानिस्तान खिलाड़ी जो भारतीय टीम के लिए टेस्ट में बन सकते हैं खतरा

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
google search

4 जून। भारत और अफगानिस्तान के बीच ऐतिहासिक टेस्ट मैच 14 जून से बैंगलोर में खेला जाना है। अफगानिस्तान की टीम अपने क्रिकेट इतिहास में पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी।

PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

आपको बता दें कि जून 2017 मेें आईसीसी ने अफगानिस्तान की टीम और आयरलैंड की टीम को टेस्ट क्रिकेट खेलने का दर्जा देकर क्रिकेट इतिहास में बड़ा उलटफेर किया था। ऐसे में अब आने वाले टेस्ट क्रिकेट में अफगानिस्तान के खिलाड़ी हर किमत पर जानदार परफॉर्मेंस कर टेस्ट क्रिकेट में कुछ नयापन पाने की भरसक कोशिश करेंगे। जानिए ऐसे 5 अफगान खिलाड़ी जो भारतीय खिलाड़ियों के नाक में दम कर सकते हैं।

 

राशिद खान

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम राशिद खान होंगे। जिस अंदाज में अपनी फिरकी से राशिद खान कमाल कर रहे हैं उससे भारतीय बल्लेबाजों को सतर्क रहने की जरूरत है। राशिद खान की गेंदबाजी बड़े से बड़े बल्लेबाजों पर कहर ढ़ा रही है।

आईपीएल 2018 में राशिद खान ने एबी डीविलियर्स, विराट कोहली और धोनी को बोल्ड कर इस बात की भनक भारतीय खिलाड़ियों को जरूर दे दी है। राशिद खान ने अबतक 152 इंटरनेशनल विकेट चटका चुके हैं। ऐसे में राशिद खान की फिरकी से बचना भारतीय बल्लेबाजों की पहली प्राथमिकता होगी।

 

मुजीब जादरान

अफगानिस्तान के युवा स्पिनर मुजीब जादरान के लिए भी यह टेस्ट मैच काफी कमाल का होने वाला है। अपनी फिरकी का जादू मुजीब जादरान ने आईपीएल 2018 में दिखा चुके हैं। ऐसे में भारत के खिलाफ मैच में देखना दिलचस्प होगा कि मुजीब जादरान कैसी गेंदबाजी करते हैं। 

मुजीब जादरान के रूप में अफगानिस्तान की टीम को बड़ा ही खतरनाक स्पिन गेंदबाज मिला है। मुजीब जादरान ने अबतक वनडे में 35 विकेट और साथ ही टी- 20 इंटरनेशन में 3 विकेट ले चुके हैं। आईपीएल 2018 में मुजीब जादरान ने कहर बरपाते हुए 14 विकेट चटकाए थे। 

 

मोहम्मद नबी

मोहम्मद नबी के रूप में अफगानिस्तान की टीम को एक विकेट टैकिंग स्पिन गेंदबाज हैं जो मैच का सिचुएशन अपनी गेंदबाजी के दौरान बदल सकता है। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ने एक ऑलराउंड खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए आगामी टेस्ट मैच में सिरदर्द बन सकते हैं।

मोहम्मद नबी ने अबतक 166 इंटरनेशनल विकेट ले चुके हैं। वहीं बल्लेबाजी से वनडे में 2301 रन और साथ ही टी- 20 इंटरनेशनल में 931 रन बना चुके हैं। 

 

मोहम्मद शहजाद

क्रिकेट इतिहास में दूसरे धोनी के नाम से मशहूर मोहम्मद शहजाद के लिए यह टेस्ट मैच काफी अहम होने वाला है। यदि मोहम्मद शहजाद अपनी बल्लेबाजी से कमाल दिखाने में सफल रहे तो भारतीय गेंदबाजी को काफी परेशानी होगी।

मोहम्मद शहजाद ने 70 वनडे मैच में 2275 रन 90.35 की स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं तो वहीं टी- 20 इंटरनेशनल में 134.64 की स्ट्राइक रेट के साथ 1780 रन बना लिए हैं।  वनडे में 4 शतक और टी- 20 इंटरनेशनल में एक शतक जमाने का कमाल मोहम्मद शहजाद ने कर दिखाया है।

 

जहीर खान

अफगानिस्तान टीम के  युवा चायनामैन स्पिन गेंदबाज जहीर खान को देखना भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में काफी दिलचस्प होने वाला है। जहीर खान को लेकर कई तरह की बातें हो रही है। जहीर खान ने हालांकि अभी कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है लेकिन भारत के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू होगा। वैसे टी- 20 क्रिकेट में अबतक जहीर खान ने 8 मैच खेलकर 15 विकेट अपने नाम करने में सफलता पाई है।

 

अमीर हमज़ा

इसके अलावा अमीर हमज़ा भी एक ऐसे हथियार हैं जो भारत के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। अमीर हमज़ा एक लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं और अबतक वनडे क्रिकेट में 41 विकेट चटका चुके हैं। इसके अलावा 28 विकेट टी- 20 इंटरनेशनल में चटका चुके हैं।

यानि भारत के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम पूरी तरह से स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरकर भारत के बल्लेबाजों पर दबाव बनानें की कोशिश करेंगी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि रहाणे एंड कंपनी किस तरह से इन मिस्ट्री गेंदबाजों का सामना कर पाते हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें