ये हैं ICC वर्ल्ड कप 2019 के पांच सबसे बड़े मुकाबले, जिन पर रहेंगी सबकी नजरें

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019क के शेड्यूल का एलान कर दिया है। इसका पहला मुकाबला 30 मई को द ओवल मैदान पर मेजबान इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। आज हम आपको 2019 वर्ल्ड कप के उन 5 बड़े मैचों के बारे में बताएंगे जिनका फैंस को बेसब्री से इंतजार रहेगा। 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 9 जून, द ओवल

सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम की टक्कर मौजदा समय में सबसे मजबूत टीम भारत से होगी। वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है। दोनों टीमों के बीच कुल 11 मैच खेले गए हैं, जिसमें 8 ऑस्ट्रेलिया ने और सिर्फ 3 भारत ने जीते हैं। इंग्लैंड की धरती पर वर्ल्ड कप में मैच में जीत के मामले में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से भारत से आगे है।  क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

 

भारत बनाम पाकिस्तान, 16 जून, मैनचेस्टर

चिर-प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मुकाबला 2019 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला होगा। आईसीसी वर्ल्ड कप में 1992 के बाद से अब दोनों टीमें 5 बार भिड़ी हैं और भारत ने सभी मैचों में पाकिस्तान को मात दी है। 2015 वर्ल्ड कप में एडिलेड में खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 76 रन से हराया था। विराट कोहली ने इस मैच में शानदार शतक बनाया था। 

 

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 25 जून, लॉर्ड्स

क्रिकेट के इतिहास के सबसे पुराने प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच की टक्कर का हर किसी को इंतजार रहेगा। 2015 वर्ल्ड कप में हुए मुकाबले में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 111 रन की हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड क्वार्टर फाइनल तक का सफर भी तय नहीं कर पाई थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पांचवीं बार वर्ल्ड कप जीता था। 

 

ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, 29 जून, लॉर्ड्स

पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपने पड़ोसी न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। 2015 वर्ल्ड कप में दोनो टीमों के बीच दो मैच खेले गए थे। पहला मुकाबला लो स्कोरिंग था जिसमें कीवी टीम ने शानदार जीत हासिल की थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में कीवी टीम को हराकर वर्ल्ड कप जीता था। 

 

अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, 4 जुलाई, हेडिंग्ले

वर्ल्ड क्रिकेट में अफगानिस्तान का उदय शानदार रहा है और उसकी टक्कर दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज से होगी।  यह  टक्कर खास रहेगी, क्योंकि दोनों ही टीमों ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर खेलकर इस टूर्नामेंट में प्रवेश की है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें