VIDEO: ट्रैविस हेड के सेलिब्रेशन पर मचा बवाल, तो पैट कमिंस ने खुद बताया क्या था वो सेलिब्रेशन?
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में 184 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। हालांकि, एक समय ये टेस्ट मैच ड्रॉ होता दिख रहा था लेकिन बारतीय टीम ने टी-ब्रेक के बाद इतनी खराब बल्लेबाजी की जिसकी किसी को कोई उम्मीद नहीं थी। आखिरी दिन टी-ब्रेक तक यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत की जोड़ी ने अच्छी फाइट दिखाते हुए ड्रॉ की उम्मीदें बनाई रखीं थी लेकिन टी-ब्रेक के बाद पंत ने एक खराब शॉट खेलकर अपना विकेट फेंक दिया और यहां से भारत की हार के दरवाजे खुल गए।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पंत को आउट करने के लिए ट्रैविस हेड को गेंद थमाई और भारतीय पारी का 59वां ओवर डालने वाले हेड ने ओवर की चौथी गेंद पर पंत को लॉन्ग ऑन पर कैच आउट करवा दिया। पंत के आउट होते ही ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई और हेड का सेलिब्रेशन तो देखने लायक था। वो अपने अतरंगी सेलिब्रेशन की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो गए औऱ हर कोई उनके द्वारा किए गए सेलिब्रेशन को गलत नजर से देखने लगा लेकिन मैच के बाद खुद कप्तान पैट कमिंस ने इस सेलिब्रेशन का मतलब समझाया।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने मैच के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "हां, मैं इसके बारे में जानता हूं, उस सेलिब्रेशन में वो दिखाना चाह रहा था कि उसकी उंगलियां काफी गर्म हैं और वो उसे बर्फ से भरे हुए कप में डाल रहा है। ये सेलिब्रेशन इतना ही था और कुछ नहीं। इससे पहले उसे गाबा में भी एक विकेट मिला था और उसने वहां भी ऐसा ही सेलिब्रेशन किया था।"
Also Read: Funding To Save Test Cricket
वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भी अपना दावा मजबूत कर लिया है और वो ताजा पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर हैं और अब उन्हें फाइलन में पहुंचने के लिए बाकी बचे हुए तीन टेस्ट मैचों में से सिर्फ एक में जीत की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया को एक टेस्ट भारत के खिलाफ खेलना है और बाकी बचे दो टेस्ट मैचों के लिए पैट कमिंस की टीम श्रीलंका का दौरा करेगी।