38 साल की उम्र में क्रिकेट के मैदान पर लौट रहा है ये खतरनाक ऑलराउंडर

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Abdul Razzaq set to return to first-class cricket ()

लाहौर, 8 मई (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक एक बार फिर घरेलू क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं और इस वापसी से वह पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में जगह बनाने की कोशिश करेंगे। रज्जाक ने साल 2014 में अपना अंतिम फर्स्ट क्लास मैच खेला था।

आने वाले घरेलू सत्र में रज्जाक (38) पीटीवी की कप्तानी करेंगे और उन्हें उम्मीद है कि उनका प्रदर्शन पीसीएल में उन्हें जगह दिला देगा। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

रज्जाक ने रविवार को डेली एक्सप्रेस से कहा, "मैं इस सीजन में पीटीवी की कप्तानी करूंगा। मैं इस समय फिट महसूस कर रहा हूं और मेरी फॉर्म अच्छी है। मुझे उम्मीद है कि घरेलू सत्र में मेरा प्रदर्शन मुझे अगले साल पीएसएल में जगह दिला देगा।"

रज्जाक ने 2014 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट छोड़ दी थी। खुद उनका और उनकी टीम जेडटीबीएल का फॉर्म बेहद निराशाजनक रहा था और टीम ग्रेड-2 में पहुंच गई थी। वह पिछले सीजन में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के गेंदबाजी कोच भी रहे थे।

 

उन्होंने कहा, "मैंने अपनी भविष्य की रणनीति के बारे में चयनकर्ताओं को बता दिया है।"

उन्होंने कहा, "हम सभी इस बात पर राजी हुए कि अगर मेरा फॉर्म और प्रदर्शन घरेलू सीजन में अच्छा होता है तो मुझे निश्चित तौर पर पीएसएल के ड्राफ्ट में शामिल किया जाएगा।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें