भारत और न्यूजीलैंड को बीच चौथे टी20 मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे ने मुश्किल हालात में भारत की उम्मीदों को जिंदा रखा। दुबे ने महज 15 गेंदों गेंदों में तूफानी अर्धशतक जड़कर मैच में जान फूंक दी। हालांकि, एक दुर्भाग्यपूर्ण रनआउट ने उनकी बेहतरीन पारी पर अचानक ब्रेक लगा दिया। इस विकेट के साथ ही मैच पूरी तरह न्यूजीलैंड के पाले में चला गया।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार, 28 जनवरी को ACA-VDCA स्टेडियम, विशाखापत्तनम में खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूजीलैंड ने सलामी बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे और टिम सेफर्ट की शतकीय साझेदारी के दम पर 215 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 100 रन जोड़े और भारत को शुरुआत में ही दबाव में डाल दिया। कॉनवे ने 23 गेंदों में 44 रन बनाए, जबकि सेफर्ट ने 36 गेंदों में 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अंतिम ओवरों में डेरिल मिचेल ने 18 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाकर स्कोर को 200 के पार पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। अभिषेक शर्मा पहले ही ओवर में गोल्डन डक पर मैट हेनरी का शिकार बने। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव भी दूसरे ओवर में सिर्फ 8 रन बनाकर जैकब डफी की गेंद पर आउट हो गए। शुरुआती झटकों के बाद संजू सैमसन (24) और रिंकू सिंह (39) ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन यह साझेदारी ज्यादा देर नहीं चल सकी।
मध्यक्रम में शिवम दुबे ने अकेले दम पर भारतीय पारी को संभाला और न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ों पर जमकर हमला बोला। दुबे ने सिर्फ 15 गेंदों में अर्धशतक ठोकते हुए 23 गेंदों में 65 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 7 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी ने एक समय भारत को मुकाबले में वापसी की उम्मीद दिला दी थी।
हालांकि पारी के 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर किस्मत ने दुबे का साथ नहीं दिया। मैट हेनरी की ऑफ साइड पर डाली गई शॉर्ट पिच गेंद पर हर्षित राणा ने जोरदार सीधा शॉट खेला। गेंद हेनरी के हाथ से लगकर उनके फॉलो-थ्रू में ही सीधे स्टंप्स से जा टकराई, जिससे क्रीज से बाहर खड़े शिवम दुबे दुर्भाग्यपूर्ण रनआउट का शिकार हो गए। इस तरह 23 गेंदों में 65 रन की शानदार पारी खेलकर दुबे को पवेलियन लौटना पड़ा।
दुबे के आउट होते ही भारतीय पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई और टीम बड़ा लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही। अंत में न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रन से हराकर इस मुकाबले में जीत दर्ज की और सीरीज में अपनी पहली जीत हासिल की।