BREAKING: अफगानिस्तान टीम को आईसीसी देगी अबतक की सबसे बड़ी खुशखबरी

Updated: Mon, Apr 10 2017 20:21 IST
BREAKING: अफगानिस्तान टीम को आईसीसी देगी अबतक की सबसे बड़ी खुशखबरी ()

10 अप्रैल, नई दिल्ली(CRICKETNMORE)। हालिया समय मं अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने शानदार खेल दिखाया है। खासकर टी – 20 और वनडे में अफगानिस्तान ने बेहद ही कमाल का परफॉर्मेंस कर हर क्रिकेट प्रेमी का दिल जीतने में सफलता पाई है।

अफगानिस्तान क्रिकेट को मिल रही इस सफलता के कारण खबर आ रही है कि कुछ ही दिनों में आईसीसी अफगानिस्तान टीम को टेस्ट क्रिकेट खेलने का दर्जा देने वाली है। इसके अलावा आयरलैंड को भी आईसीसी टेस्ट क्रिकेट का दर्जा दे सकती है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

आपको बता दें कि हाल ही में भारत मे हुए आईसीसी इंटरनेशनल कप में अफगानिस्तान की टीम ने आय़रलैंड के 3- 2 से हराया था।

मिड डे में छपी खबर के अनुसार इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के अलावा कुछ क्रिकेट बोर्ड ये चाह रहे हैं कि अफगानिस्तान को टेस्ट क्रिकेट खेलने का दर्जा मिलने से पहले आयरलैंड टीम को मिले लेकिन एशियाई देशों ने अफगानिस्तान टीम को टेस्ट स्टेटस देने पर जोर दिया है।

ऐसे में आईसीसी दोनों देशों को टेस्ट स्टेटस खेलने का दर्जा दे सकती है। इस बात का फैसला आईसीसी के अगले मीटिंग में किया जा सकता है।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

गौरतलब है कि इस समय वनडे रैंकिंग में अफगानिस्तान की टीम 10वें नंबर पर है । हैरानी की बात ये है कि अफगानिस्तान की वनडे टीम टेस्ट स्टेटस का दर्जा पा चुकी जिम्बाब्वे की टीम से आगे हैं। जिम्बाब्वे की टीम इस समय वनडे में 11वें रैंकिंग पर मौजूद है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

इसके साथ – साथ आय़रलैंड की टीम 12वें नंबर पर आईसीसी वनडे रैंकिंग में मौजूद है। जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अफगानिस्तान की टीम ने 19 मैच खेले हैं जिसमें अफगानिस्तान की टीम 11 दफा मैच जीतने में सफल रही है। इससे ये जरूर कहा जा सकता है कि अफगानिस्तान की टीम को जरूर से जरूर टेस्ट खेलने का मौका दिया जाए।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें