Ambati Rayudu ने चुनी IPL 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट, CSK और RCB का सिर्फ एक खिलाड़ी किया शामिल

Updated: Sun, May 26 2024 18:26 IST
Ambati Rayudu ने चुनी IPL 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट, CSK और RCB का सिर्फ एक खिलाड़ी किया शामिल (Ambati Rayudu IPL 2024 Team of The Tournament)

Ambati Rayudu IPL 2024 Team of The Tournament: इंडियन टीम के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) की टीम ऑफ द टूर्नामेंट चुनी है। 6 बार ये टाइटल जीतने वाले अंबाती रायडू ने अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सिर्फ एक ही खिलाड़ी को टीम में जगह दी है, वहीं प्लेऑफ के लिए क्वालीफायई करने वाली चौथी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में से भी उन्होंने सिर्फ एक ही प्लेयर को अपनी टीम में चुना है।

CSK और RCB के एक ही खिलाड़ी को किया टीम में शामिल

अंबाती रायडू ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए अपनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट चुनी। उन्होंने आरसीबी से सिर्फ एक ही खिलाड़ी को टीम में जगह दी जो कि विराट कोहली है। आपको बता दें कि विराट सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में 15 मैचों में आरसीबी के लिए 741 रन ठोके।

दूसरी तरफ सीएसके से भी उन्होंने एक प्लेयर को अपनी टीम में चुना जो कि रविंद्र जडेजा है। गौरतलब है कि जडेजा के लिए ये सीजन कुछ खास यादगार नहीं रहा। उन्होंने सीजन में सिर्फ 8 विकेट चटकाए, हालांकि बैटिंग करते हुए उन्होंने 267 रन जोड़े।

राजस्थान रॉयल्स के 4 खिलाड़ी हैं अंबाती रायडू की पसंद

ये भी जान लीजिए कि अंबाती रायडू ने राजस्थान रॉयल्स जिन्होंने टूर्नामेंट के क्वालीफायर 2 तक सफर तय किया उनके चार खिलाड़ियों को अपनी टीम में चुना है। अंबाती रायडू ने संजू सैमसन, रियान पराग, आवेश खान और ट्रेंट बोल्ट को टीम में जगह दी है।

इतना ही नहीं, अंबाती ने अपनी टीम में केकेआर के तीन खिलाड़ी सुनील नारायण, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल को चुना। वहीं मुंबई इंडियंस की टीम से रायडू ने जसप्रीत बुमराह और सनराइजर्स की टीम से हेनरिक क्लासेन को अपनी पसंद कहा।  

अंबाती रायडू IPL 2024 टीम ऑफ द टूर्नामेंट

Also Read: Live Score

विराट कोहली, सुनील नारायण, संजू सैमसन, रियान पराग, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रविंद्र जडेजा, हेनरिक क्लासेन, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें