भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टी20 मुकाबले में ईशान किशन का बल्ला आग उगलता नजर आया। तीसरे नंबर पर उतरे ईशान ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर जबरदस्त दबाव बनाया। खास तौर पर स्पिनर ईश सोढ़ी के एक ओवर में उन्होंने बाउंड्री की बरसात कर दी। वहीं इस अहम पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला शनिवार, 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे ईशान किशन ने आते ही आक्रामक अंदाज़ अपनाया और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया। खास तौर पर पारी का 12वां ओवर लेकर आए स्पिनर ईश सोढ़ी को ईशान ने पूरी तरह निशाने पर ले लिया। इस ओवर में ईशान किशन ने 4,4,4,6,4,6 की मदद से कुल 28 रन बटोर लिए।
ओवर की शुरुआत वाइड गेंद से हुई, जिसके बाद ईशान ने लगातार तीन चौके जड़े। इसके बाद उन्होंने एक शानदार छक्का लगाया और फिर चौका व छक्का जड़ते हुए ईश सोढ़ी की लाइन-लेंथ पूरी तरह बिगाड़ दी। इसी ओवर में ईशान किशन ने बेहद तेज़ी से अपना अर्धशतक भी पूरा किया।
VIDEO:
ईशान किशन ने इस दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर 58 गेंदों में 137 रन की शानदार साझेदारी की। ईशान ने अपने बेखौफ अंदाज़ में 43 गेंदों में 103 रन की तूफानी शतकीय पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों में नाबाद 63 रन की तेज़ पारी खेली।
इसके अलावा अंतिम ओवरों में हार्दिक पांड्या ने भी आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए 17 गेंदों में 42 रन बनाए। इन सभी विस्फोटक पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 271 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
टीमें इस मैच के लिए
भारतीय प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
Also Read: LIVE Cricket Score
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), फिन एलन, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, बेवन जैकब्स, मिचेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी।