न्यूजीलैंड के इस खिलाडी़ ने भी लिया क्रिकेट से संन्यास, न्यूजीलैंड क्रिकेट में मचा हलचल
30 जून, ऑक्लैंड (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के गेंदबाज एंड्रयू मैथिजन ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। एंड्रयू मैथिजन का करियर बेहद ही छोटा रहा है। एंड्रयू मैथिजन इस समय केवल 27 साल के हैं और उन्होंने केवल 23 फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला था। एंड्रयू मैथिजन घरेलू टीम सेंट्रल स्टैग्स के मुख्य गेंदबाज रहे हैं।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
इसके अलावा न्यूजीलैंड की सीनियर टीम के लिए एंड्रयू मैथिजन ने केवल 1 मैच ही साल 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उस मैच में एंड्रयू मैथिजन ने केवल 4 ओवर गेंदबाजी की थी और 40 रन खर्च किए थे। एंड्रयू मैथिजन वर्ल्ड के उन 24 गेंदबाजों में रहे हैं जिन्होंने अपने करियर के पहले मैच के पहले ही गेंद पर विकेट लेने का कमाल किया था।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
एंड्रयू मैथिजन ने न्यूजीलैंड के लिए ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट तो नहीं खेला लेकिन घरेलू क्रिकेट में शानदार परफॉर्मेंस करने में सफल रहे थे। साल 2014- 15 के घरेलू सीजन में एंड्रयू मैथिजन ने 31 विकेट चटकाए थे। आपको बता दें कि एंड्रयू मैथिजन ने 24 फर्स्ट क्लास मैच में 46 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा 11 टी- 20 मैचों में 14 विकेट लेने में सफल रहे थे।