अनिल कुंबले ने की भविष्यवाणी, इस दिग्गज खिलाड़ी को नीलामी में नहीं खरीद पाएगी चेन्नई सुपर किंग्स
22 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने हाल ही में बयान दिया था कि उनकी टीम रविचंद्रन अश्विन को आईपीएल 11 की नीलामी में हर हाल में खरीदने की कोशिश करेगी। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले का मानना है कि चेन्नई की टीम नीलामी में अश्विन को नहीं खरीद पाएगी।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
27 और 28 जनवरी को होने वाली आईपीएल नीलामी में कुल 578 खिलाड़ी शामिल होंगे। चेन्नई पहले ही एमएस धोनी, सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा को रिटेन कर चुकी है। वह नीलामी में राइट टू मैच के तहत दो विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन कर सकते हैं। इसलिए उन्हें अश्विन को दोबारा टीम में शामिल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है।
स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम गेम प्लान के दौरान अनिल कुंबले ने कहा “ अश्विन कप्तानी मैटिरियल हैं और जिन टीमों ने अपने कप्तान के नाम का एलान नहीं किया है वह उन्हें खरीदने की पूरी कोशिश करेंगे। वह भारत के एक दिग्गज खिलाड़ी हैं। हां, चेन्नई में लोकल हीरो को टीम में शामिल करना चाहती है, लेकिन शायद ऐसा न हो।” क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
कुंबले ने कहा कि “ सीएसएके अश्विन के लिए 4 करोड़ या 5 करोड़ से ज्यादा खर्च नहीं करेगी औऱ मेरा मानना है कि अश्विन को इस बहुत बड़ी कीमत मिलेगी। चेन्नई उन्हें रविंद्र जडेजा के बाद बेकअप स्पिनर के तौर पर देख रही है।
बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने इस नीलामी में अपने बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा है।