भारत के अश्विन से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलियाई ट्रेविस हेड ने बनाया है ऐसा खास प्लान, जानिए

Updated: Sun, Dec 02 2018 15:05 IST
Twitter

2 दिसंबर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 6 दिसंबर से है। ऐसे में दोनों टीम के खिलाड़ी टेस्ट सीरीज को लेकर अपनी - अपनी तैयारी कर रहे हैं। स्कोरकार्ड

ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने टेस्ट सीरीज से पहले अश्विन जैसे अनुभवी स्पिन गेंदबाजों का सामना अच्छी तरह से करने के लिए एक खास प्लान बना लिया है। स्कोरकार्ड

ट्रेविस हेड ने कहा कि अश्विन की गेंदबाजी से निपटने के लिए वो ऑस्ट्रेलियाई इलेवन के बल्लेबाज हैरी नील्सन से मदद लेने वाले हैं।

गौरतलब है कि अश्विन बाये हाथ के बल्लेबाजों को हमेशा परेशान करने में सफल रहते हैं। ऐसे में ट्रेविस हेड किसी भी तरह से अश्विन जैसे फिरकी गेंदबाज से टेस्ट सीरीज में बचना चाहते हैं।

मीडिया से बातचीत करने के दौरान ट्रेविस हेड ने अपने प्लान के बारे में खुलासा किया। इसके साथ - साथ ट्रेविस हेड ने कहा कि अश्विन को उन्होंने आईपीएल के दौरान खेला है लेकिन टेस्ट में उनके खिलाफ अभी तक बल्लेबाजी नहीं की है।

ट्रेविस हेड ने कहा कि रवींद्र जडेजा भी एक अच्छे स्पिनर हैं ऐसे में सिर्फ एक स्पिनर के लिए हम तैयार नहीं हो रहा हैं बल्कि भारत के स्पिन चुनौतियां का सामना करने की तैयारी दमखम से कर रहे हैं। स्कोरकार्ड

इसके साथ - साथ ट्रेविस हेड ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज भारत के बल्लेबाजों पर टेस्ट सीरीज में दबाव बनानें में सफल रहेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें