Watch: ऑस्ट्रेलिया XI के खिलाफ मैच में इस कारण कोहली को गेंदबाजी करनी पड़ी, अश्विन ने खोला राज
सिडनी, 1 दिसम्बर | भारत और क्रिकेट आस्ट्रेलिया इलेवन के बीच खेला गया अभ्यास मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया। स्कोरकार्ड
क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश ने चौथे दिन शनिवार को छह विकेट के नुकसान पर 356 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम अपनी पहली पारी में 544 रन का विशाल स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई।
भारतीय टीम इसके जवाब में चौथे और अंतिम दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 211 रन ही बना सकी और मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया।
इसके साथ - साथ आपको बता दें कि भारतीय गेंदबाजों में खासकर मोहम्मद शमी ने कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे।
इसके अलावा फैन्स के लिए विराट कोहली सरप्राइज लेकर आए और अपनी गेंदबाजी के दौरान एक विकेट लेने में सफल भी रहे।
आपको बता दें कि अभ्यास मैच के बाद अश्विन ने इस राज पर से पर्दा उठाया कि आखिर में विराट कोहली को खुद आकर गेंदबाजी क्यों करनी पड़ी।
इस बारे में अश्विन ने पहले तो मजाक में कहा कि कोहली हम गेंदबाजों को बताना चाह रहे थे कि गेंदबाजी कैसी करनी है ऑस्ट्रेलिया में। स्कोरकार्ड
इसके बाद अश्विन ने असल कारण बतातें हुए कहा कि मैच के बीच में हमारे गेंदबाजों पर थोड़ा थकान सा हो गया था। ऐसे में कोहली ने बीच के समय में दो ओवर खुद करके गेंदबाजों को अपनी थकान मिटाने में मदद की। स्कोरकार्ड