अश्विन, जडेजा की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे श्रीलंकन शूरमा पस्त, भारत को 439 रन की बढ़त

Updated: Sat, Aug 05 2017 12:30 IST

 

कोलम्बो, 5 अगस्त | रविचंद्रन अश्विन (69-5) की धारदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को श्रीलंका की पहली पारी 183 रनों पर समेट दी। इस तरह भारत को 439 रनों की बढ़त मिली है। भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 622 रनों पर घोषित कर दी थी। भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा (133) और अजिंक्य रहाणे (132) ने शतक लगाए थे। लाइव स्कोर

श्रीलंका ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 50 रन बनाए थे। कुशल मेंडिस 16 और दिनेश चांडीमल 8 रनों पर नाबाद लौटे थे। मेंडिस (24) को तीसरे दिन उमेश यादव ने चलता किया जबकि चांडीमल (10) को रवींद्र जडेजा ने पवेलियन की राह दिखाई।  कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका PHOTOS  

इसके बाद श्रीलंका ने लगातार अंतराल पर कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (26), निरोशन डिकवाला (51), धनंजय सिल्वा (0), रंगना हेराथ (2) और नुवान प्रदीप (0) के विकेट गंवाए। मेलिंडा पुष्पकुमार 15 रनों पर नाबाद लौटे। भारत की ओर से अश्विन के अलावा मोहम्मद समी और जडेजा ने दो-दो विकेट लिए जबकि उमेश को एक सफलता मिली।

कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका PHOTOS  

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें