Rohit Sharma ने World Record बनाकर रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

Updated: Sun, Jan 11 2026 19:20 IST
Rohit Sharma

Rohit Sharma Record: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रविवार, 11 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा वनडे (IND vs NZ 1st ODI) में 29 गेंदों पर सिर्फ 26 रनों की पारी खेलकर भी इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि हिटमैन ने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है जो कि अब तक दुनिया का कोई भी खिलाड़ी नहीं बना सका।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा ने अपनी 26 रनों की पारी में तीन चौके और दो छक्के जड़े। खास बात ये है कि इसी के साथ अब उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 650 छक्के पूरे कर लिए हैं और वो ऐसा करने वाले वर्ल्ड क्रिकेट के पहले खिलाड़ी बन चुके हैं। आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि हिटमैन के अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी दूसरा खिलाड़ी 650 तो छोड़ों, 600 छक्के भी नहीं लगा पाया है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के

  • रोहित शर्मा (भारत) - 506 मैचों की 539 पारियों में 650 छक्के
  • क्रिस गेल (आईसीसी/वेस्टइंडीज) - 483 मैचों की 551 पारियों में 553 छक्के
  • शाहिद अफरीदी (एशिया/आईसीसी/पाकिस्तान) - 524 मैचों की 508 पारियों में 476 छक्के
  • ब्रैंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड) - 432 मैचों की 474 पारियों में 398 छक्के
  • जोस बटलर (इंग्लैंड) - 397 मैचों की 401 पारियों में 387 छक्के

बता दें कि 38 वर्षीय रोहित शर्मा भारत के चौथे सर्वाधिक इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 539 पारियों में 20,074 रन बनाकर ये कारनामा किया है। इस लिस्ट में उनसे ऊपर सिर्फ और सिर्फ सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, और राहुल द्रविड़ ही मौजूद हैं।

बात करें अगर पहले वनडे की तो यहां न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत हासिल करने के लिए 301 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है। देखें लाइव स्कोर

ऐसी है दोनों टीमें

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

Also Read: LIVE Cricket Score

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, ​​डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ज़ैकरी फाउल्क्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, आदित्य अशोक।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें