पाकिस्तान टीम में चयन न होने से परेशान मोहम्मद आसिफ ने आईसीसी से लिया पंगा, उठाया बड़ा कदम
हैदराबाद (पाकिस्तान), 5 दिसम्बर| पाकिस्तान टीम में चयन न होने से परेशान मोहम्मद आसिफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पास जा सकते हैें। स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए गए आसिफ आईसीसी से पूछना चाहते हैं कि क्या उसने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को उनको राष्ट्रीय टीम में शामिल न करने के निर्देश दिए हैं।
अश्विन, जडेजा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर
आसिफ को 2011 में स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था और आईसीसी ने उन पर सात साल का प्रतिबंध लगाया था। उनके साथ टीम के तत्कालीन कप्तान सलमान बट्ट को भी स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था। आईसीसी ने 2015 में आसिफ को खेलने की इजाजत दे दी थी लेकिन तब से वह राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं।
पाकिस्तान के अखबार 'द डॉन' ने आसिफ के हवाले से लिखा है, "इस मामले में कुछ जानकारी मुझे मिली है जिसके मुताबिक आईसीसी ने पीसीबी से मुझे टीम में शामिल न करने को कहा है।"
आसिफ इस समय कैद-ए-आजम ट्रॉफी में वाप्दा की टीम से खेल रहे हैं।