South Africa vs West Indies 2nd T20I: साउथ अफ्रीका के ओपनिंग और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंडन डी कॉक (Quinton de Kock) ने गुरुवार (29 जनवरी) को सेंचुरियन के खिलाफ सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका के लिए डी कॉक ने 49 गेंदों में 234.69 की स्ट्राईक रेट से 115 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 10 छक्के जड़े।
टी-20 में 12000 रन
डी कॉक ने अपनी इस पारी के दौरान टी-20 क्रिकेट में अपने 12000 रन पूरे कर लिए और इस आंकड़े तक पहुंचने वाली साउथ अफ्रीका की दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले सिर्फ फाफ डु प्लेसिस ने ही यह मुकाम हासिल किया था।
इसके अलावा वह इस फॉर्मेट में बतौर साउथ अफ्रीकी सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं। जी कॉक के अब 430 मैच की 416 पारियों में 12113 टी-20 रन हो गए हैं। वहीं डु प्लेसिस के नाम 431 मैच की 407 पारियों में 12041 रन दर्ज हैं।
सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल शतक
साउथ अफ्रीका के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में डी कॉक संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। दूसरा शतक जड़कर उन्होंने डेविड मिलर औक राइली रूसो की बराबरी की।
इसके अलावा बतौर साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी सबसे ज्यादा टी-20 शतक के मामले में वह संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने आठवां शतक जड़कर डु प्लेसिस की बराबरी की।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वेस्टइंडीज ने शिमरोन हेटमायर (75 रन) औऱ शेरफेन रदरफोर्ट (नाबाद 57 रन) की परियों के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने 17.3 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। डी कॉक के अलावा रयान रिकेल्टन ने 36 गेंदों में नाबाद 77 रन की पारी खेली। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 71 गेंदों में 162 रन की बेहतरीन साझेदारी की।