AU W vs SA W 3rd ODI, Dream11 Prediction: Marizanne Kapp को बनाएं कप्तान, ये 5 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें शामिल

Updated: Fri, Feb 09 2024 13:38 IST
Image Source: Google

AU-W vs SA-W 3rd ODI, Dream11 Prediction: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जो कि 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार 10 फरवरी को नॉर्थ सिडनी ओवल पर भारतीय समय अनुसार सुबह 9 बजकर 10 मिनट से खेला जाएगा।

इस मुकाबले में आप मारिजाने कैप पर दांव खेल सकते हैं। साउथ अफ्रीका की अनुभवी खिलाड़ी के पास 139 वनडे मुकाबलों का अनुभव है जिसके दौरान उन्होंने 30 से ज्यादा की औसत से 2792 रन बनाए हैं औऱ 156 विकेट झटके हैं। कैप की मौजूदा फॉर्म भी काफी खतरनाक हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों में 125 रन और तीन विकेट झटके हैं। ऐसे में उन्हें कप्तान के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा। 

AU-W vs SA-W 3rd ODI Match Details:

दिन - शनिवार, 10 फरवरी 2024
समय - 09:10 AM IST
वेन्यू -  नॉर्थ सिडनी ओवल

AU-W vs SA-W 3rd ODI Pitch Report:

North Sydney Oval में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना सही रहेगा और यहां पिच से शुरुआत में गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। पहले खेलने वाली टीम को 250 से ऊपर के स्कोर पर नजरें रखनी होगी, ताकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम पर दबाव बनाया जा सके।

AU-W vs SA-W Where To Watch :

यह मुकाबला आप Sony LIV और Sony Sports Network पर इन्जॉय कर सकते हैं।

 

AU-W vs SA-W ODI Head-to-Head Records: 

कुल - 03
डेजर्ट वाइपर्स - 02
दुबई कैपिटल्स - 01

AU-W vs SA-W 3rd ODI, Dream11 Team Prediction

विकेटकीपर -  बेथ मूनी
बल्लेबाज़ -  एलिसे पेरी, लौरा वोलवार्ड, ऐनी बॉश, फोएबे लिचफील्ड
ऑलराउंडर - क्लो ट्रायन, मारिजाने कैप (कप्तान), एन्नाबेल सदरलैंड, एश गार्डनर(उपकप्तान), नदीन डी क्लर्क
गेंदबाज़ -  किम गार्थ।

AU-W vs SA-W Probable XIs

Australia Women : एलिसा हेली (कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, एलिस पेरी, टहलिए मैक्ग्रा, एन्नाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, एश गार्डनर, अलाना किंग, किम गार्थ, मेगन स्कट।

South Africa Women : लौरा वोलवार्ड (कप्तान), ताजमिन ब्रित्स, ऐनी बॉश, सुने लूस, मारिजाने कैप, नदीन डी क्लर्क, क्लो ट्रायन, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), एलिज़-मारी मार्क्स, मसाबाटा क्लास, आयन्द हलुबी।

AU-W vs SA-W Dream11 Prediction, Today Match AU-W vs SA-W, AU-W vs SA-W ODI Series, Fantasy Cricket Tips, Today Cricket Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match between Australia Women vs South Africa Women, Dream11 Prediction

Also Read: Live Score

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें