SA vs PAK: बाबर आजम 31 रन बनाकर ही रचा इतिहास, तोड़ा क्रिस गेल का World Record

Updated: Sat, Dec 14 2024 05:58 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज के दूसरे मैच में दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। वो टी20 क्रिकेट में 11000 रन बनाने वाले पाकिस्तान के दूसरे और और दुनिया के 11वें खिलाड़ी बन गए है। इसके अलावा वो इंटरनेशनल क्रिकेट में 14000 रन बनाने वाले 5वें पाकिस्तानी बन गए है। 

ऐसा करने वाले दूसरे पाक क्रिकेटर

बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 20 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली। बाबर को इस मैच से पहले टी-20 क्रिकेट में 11000 रन बनाने के लिए 11 रन की जरुरत थी जिसे उन्होंने आसानी से बना लिया। उनके नाम अब 308 मैचों में 11,020 रन हो गए है। वो ये कारनामा करने वाले पाकिस्तान के दूसरे और पाकिस्तान के दूसरे और दुनिया के 11वें खिलाड़ी बन गए है। पाकिस्तान के लिए उनसे पहले यह मुकाम सिर्फ शोएब मलिक ने ही हासिल किया है।

सबसे तेज 11000 टी-20 रन

बाबर ने टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 11,000 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। उन्होंने 299 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। इससे पहले यह कीर्तिमान क्रिस गेल के नाम था, जो 314 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे थे। 

14000 इंटरनेशनल रन

इसके अलावा बाबर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 14000 रन भी पूरे कर लिए है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले उन्हें ये कारनामा करने के लिए 2 रन की जरुरत थी जिसे उन्होंने आसानी से कर लिया। उनके नाम अब तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 303 मैच की 338 पारियों में 14029 रन हो गए हैं। 

Most runs in Intl Cricket (PAK Players)

20580 - Inzamam ul Haq
17790 - Younis Khan
17300 - Mohd Yousuf
16213 - Javed Miandad
14000 - Babar Azam*#SAvPAK pic.twitter.com/DAhdNYbZ2D

टीमें 

पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), बाबर आजम, सैम अयूब, उस्मान खान, तैय्यब ताहिर, इरफान खान, अब्बास अफरीदी, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, जहांदाद खान, अबरार अहमद।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, रासी वैन डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन (कप्तान), डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, दयान गैलीम, नकाबायोमजी पीटर, क्वेना मफाका, ओटनील बार्टमैन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें