अश्विन के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले पर आया कमिंस का बयान, कहा- यह थोड़ा...

Updated: Wed, Dec 18 2024 16:29 IST
Image Source: Google

बुधवार को रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट ड्रा होने के बाद अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया। हर कोई अश्विन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहा है और अब इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने कहा कि वह अश्विन के इस फैसले से हैरान रह गए थे। 

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस ने मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, "यह थोड़ा हैरान करने वाला है। वह बहुत अच्छे खिलाड़ी रहे हैं। इतने लंबे समय तक खेलने वाले स्पिनर कम ही होते हैं। वह महान खिलाड़ियों में से एक होंगे। वह हमेशा कड़ी टक्कर देने वाले रहे हैं। हमारे टीम में उनके करियर के लिए बहुत सम्मान है।"

अश्विन के अचानक से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले से हर कोई हैरान है। अश्विन ने पर्थ टेस्ट नहीं खेला, लेकिन एडिलेड टेस्ट के लिए लौट आए, जहां उन्होंने केवल एक विकेट लिया। ब्रिस्बेन में तीसरे टेस्ट से बाहर होने के बाद, उन्होंने अपने शानदार करियर को अलविदा कह दिया।

अश्विन के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 106 टेस्ट मैच में 24.01 की औसत से 537 विकेट लिए है। इस दौरान उन्होंने 37 बार 5 विकेट हॉल और 8 बार 10 विकेट हॉल लिया है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 151 टेस्ट पारियों में 25.76 की औसत से 3503 रन बनाये है। टेस्ट में उनके नाम 6 शतक और 14    अर्धशतक दर्ज है। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

वनडे करियर की बात करें तो इस गेंदबाजी ऑलराउंडर ने 116 मैच में 4.93 के इकॉनमी रेट से 156 विकेट लिए है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 707 रन बनाये है। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 65 मैचों में 6.91 के इकॉनमी से 72 विकेट दर्ज है। बल्ले से उन्होंने 19 पारियों में 184 रन अपने खाते में जोड़े है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें