IND vs AUS 2nd T20I: अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी गई बेकार, ऑस्ट्रेलिया ने 17 साल बाद भारत को हराया
India vs Australia 2nd T20I Highlights: जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) की बेहतरीन गेंदबाजी और कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) के की तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (31 अक्टूबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में भारत को 4 विकेट से हरा दिया।
इसके साथ ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बता दें की 17 साल बाद मेलबर्न में कोई टी-20 इंटरनेशनल मैच हारा है, आखिरी बार यहां ऑस्ट्रेलिया 2008 में जीता था।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत तूफानी रही और मार्श- ट्रैविस हेड की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े। टॉप स्कोरर रहे मार्श ने 26 गेंदों में 46 रन की पारी खेली, जिसमें दो चौके और चार छक्के जड़े, वहीं हेड ने 15 गेंदों में 28 रन बनाए। इसके अलावा जोश इंग्लिस ने 20 गेदों में 20 रन बनाए। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में 6 विकेट गवाकर जीत हासिल की।
भारत के लिए गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए।
इससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम 18.4 ओवर में 125 रन पर ऑलआउट हो गई थी। भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और 49 रन के कुल स्कोर तक आधी टीम हो गई। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने हर्षित राणा के साथ मिलकर पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की।
टॉप स्कोरर रहे अभिषेक ने 37 गेंदों में 68 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के जड़े। वहीं हर्षित ने 33 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 35 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई और खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका।
ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में जोश हेजलवुड ने 3 विकेट, जेवियर बार्टलेट और नाथन एलिस ने 2-2 विकेट और मार्कस स्टोइनिस ने 1 विकेट लिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
सीरीज का तीसरा इंटरनेशनल मुकाबला रविवार (2 नवंबर) को होबार्ट में खेला जाएगा।