आस्ट्रेलिया ने इस टीम की मेजबानी करने से किया इन्कार BREAKING
9 मई। आस्ट्रेलिया ने वित्तीय कारणों के चलते इस वर्ष अगस्त-सितंबर में बंगलादेश के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज की मेजबानी करने से इन्कार कर दिया है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफों के अनुसार, आस्ट्रेलिया को इस वर्ष अगस्त-सितंबर में दो टेस्टों और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए बंगलादेश की मेजबानी करनी थी। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
आस्ट्रेलिया के प्रसारणकर्ताओं ने इस सीरीज का प्रसारण करने में असमर्थता जताई हैं क्योंकि यह सीरीज फुटबाल सीजन के मध्य में होने हैं।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) से कहा है कि यह दौरा व्यावसायिक रूप से सही नहीं था। अब ऐसा माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच यह इस बात पर चर्चा हुई है कि 2019 विश्वकप के बाद इस दौरे को अंतिम रूप दिया जा सकता है।
बीसीबी के मुख्य कार्यकारी निजामुद्दीन चौधरी ने कहा, "हमने उनके समक्ष कुछ वैकल्पिक प्रस्ताव रखें हैं और उनके जवाब का इंतजार रहे हैं।" सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने बताया कि सीरीज रद्य करने का फैसला समय से संबंधित था।