11 पारियों में 903 रन ठोककर बाबर आजम ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, हाशिम अमला को भी पछाड़ने का मौका

Updated: Mon, Jan 09 2023 22:30 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने सोमवार (9 जनवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में अर्धशतक जड़कर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बाबर ने 88 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 66 रन की पारी खेली। वह ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर स्टंप आउट होकर पवेलियन लौटे। 

आजम लगातार 11 वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। बता दें कि उन्होंने 11 पारियों में 903 रन बनाए हैं। जिसमें चार शतक, छह अर्धशतक शामिल हैं औऱ सिर्फ एक बार ही वह दहाईं का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं। आजम ने 11 पारियों में क्रमश: 158, 57, 114, 105*, 103, 77, 1, 74, 57, 91,66 रन बनाए हैं। 

इस मामल में आजम ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। तेंदुलकर ने लगातार 11 वनडे पारियों में 895 रन बनाए थे। इस लिस्ट में विराट कोहली (1046 रन) पहले और डेविड वॉर्नर (962 रन) दूसरे नंबर पर हैं।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें