BGT 2024-25: रन मशीन विराट कोहली लगा सकते है रिकॉर्ड्स की झड़ी

Updated: Wed, Nov 20 2024 21:42 IST
Image Source: Google

22 नवंबर से पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत हो रही है। इस सीरीज में सभी की निगाहें स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पर होगी। वो इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे है। ऐसे में वो चाहेंगे कि इस सीरीज में बल्ले से कुछ रन बनाये। अगर BGT में उनका बल्ला चलता है तो वो कुछ रिकॉर्ड बना सकते है जिनके बारे में हम आपको बताएंगे। 

1. विराट के पास ऑस्ट्रेलिया में सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका है। सचिन तेंदुलकर के नाम 1,809 टेस्ट रन है। वहीं कोहली के नाम वर्तमान में 13 टेस्ट मैचों में 54.08 की औसत से 1,352 रन दर्ज है। कोहली को सचिन को पछाड़ने के लिए 458 रनों की जरुरत है। ये विराट का आखिरी ऑस्ट्रेलिया का दौरा हो सकता है और इसे वो यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। 

2. कोहली ऑस्ट्रेलिया में किसी मेहमान खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड के भी करीब पहुंच रहे हैं। उनके नाम वर्तमान में छह शतक दर्ज हैं, जिससे वह इंग्लैंड के दिग्गज जैक हॉब्स (नौ शतक) और वैली हैमंड (सात शतक) को पीछे छोड़ सकते है। विराट कोहली ने भारत के लिए अभी तक 118 टेस्ट मैच खेले है और 47.83 की औसत से 9040 रन बनाये है। टेस्ट में उनके नाम 29 शतक, 7 दोहरे शतक और 31 अर्धशतक दर्ज है। 

3. एडिलेड ओवल में कोहली का बल्ला जमकर बोलता है। उन्होंने वहां चार टेस्ट मैचों में 63.62 की शानदार औसत से 509 रन बनाए हैं। अगर वो इस मैदान पर इस बार 102 रन बना लेते है तो वो इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मेहमान बल्लेबाज बन सकते हैं। इस समय इस मैदान पर सबसे ज्यादा  610 रनों के साथ टॉप पर है। 

4. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 इंटरनेशनल मैच खेल लेंगे। यह संभवतः गाबा में तीसरे टेस्ट के दौरान होगा। यह उपलब्धि उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने वाले दूसरे भारतीय बना देगी और वह सचिन तेंदुलकर की केटेगरी में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 110 मैच खेले हैं।

5. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने 16 इंटरनेशनल शतक जड़ रखे है। भारतीयों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामलें में सचिन तेंदुलकर टॉप पर है। कोहली अगर 5 शतक जड़ देते है तो वो किसी भारतीय द्वारा शतक जड़ने के मामलें में टॉप पर आ जाएंगे। 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का शेड्यूल

पहला टेस्ट- 22 नवंबर से 26 नवंबर, पर्थ स्टेडियम, पर्थ

दूसरा टेस्ट- 6 दिसंबर से 10 दिसंबर, एडिलेड ओवल, एडिलेड

तीसरा टेस्ट- 14 दिसंबर से 18 दिसंबर, गाबा, ब्रिस्बेन

चौथा टेस्ट- 26 दिसंबर से 30 दिसंबर, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न

Also Read: Funding To Save Test Cricket

5वां टेस्ट- 3 जनवरी से 7 जनवरी, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें