सुरेश रैना समेत टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के लिए आई बुरी खबर, BCCI ने दिया झटका
20 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों के तमिलनाडु प्रीमियर लीग खेलने पर रोक लगा दी है।
बीसीसीआई ने तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन को लिखे पत्र में कड़े शब्दों में कहा है कि कि तमिलनाडु क्रिकेट संघ के साथ पंजीकृत बाहरी क्रिकेटर विभिन्न टीमों का प्रतिनिधित्व करने के पात्र नहीं होंगे। IN PICS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन अब मामले को बीसीसीआई के सामनें लेकर जाएगा और कोई न कोई हल निकालने के लिए बातचीत करेगा। क्योंकि बोर्ड के इस फैसले के चलते टीएनपीएल को काफी नुकसान होगा।
खबरों के अनुसार टीम इंडिया के बल्लेबाज सुरेश रैना ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेलने की सहमती जताई थी। इसके अलावा पीयूष चावला, युसूफ पठान, यजवेंद्र चहल समेत टीएनपीएल ड्रॉफ्ट के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ था। लेकिन बोर्ड के इस फैसले से इन सभी खिलाड़ियों को झटका दिया है।
आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट का ड्राफ्ट 23 जून को प्रस्तुत होगा और इससे पहले तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन इस मामले को सुलझानें की कोशिश करेगा। IN PICS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
टीएनसीए का तर्क है कि ये खिलाड़ी राज्य कई संस्थानों में नौकरी भी करते हैं, ऐसे में उन्हें सिर्फ खिलाड़ी की नजर से देखना सही है क्योंकि वे भी इस राज्य का ही हिस्सा हैं। इसके अलावा तमिलनाडु प्रीमियर लीग बीसीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त टूर्नामेंट है। ऐसे में बोर्ड को खिलाड़ियों को इसमें खेलने से नहीं रोकना चाहिए।