वेस्टइंडीज दौर रद्द होने पर आज चर्चा करेगी बीसीसीआई
हैदराबाद, 21 अक्तूबर (हि.स.) । बीसीसीआई मंगलवार को होने वाली कार्यकारिणी समिति बैठक में वेस्टइंडीज पर उचित हर्जाना लगाने और कैरेबियाई टीम के साथ निकट भविष्य में मैच खेलने या नहीं खेलने के संबंध में फैसला लेगी।
वेस्टइंडिज के भारत दौरे को बीच में रद्द करने पर बीसीसीआई ने कड़ा रुख अपना लिया है और कल कार्यकारी समिति उचित कदम उठाते हुए कैरेबियाई बोर्ड पर हर्जाने के लिए दावा राशि पर फैसला लेने की तैयारी में है। वहीं कार्यकारिणी समिति के एकजुट होने से पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की संचालन परिषद भी बैठक करेगी जिसमें वेस्टइंडीज खिलाड़ियों के ट्वेंटी-ट्वेंटी में भागीदारी के मुद्दे पर भी चर्चा की जायेगी।
कार्यकारी समिति उचित कदम के बारे में बातचीत करेगी और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) से भारत दौरे को बीच में ही छोड़ने के लिये मुआवजे की कितनी राशि का दावा किया जाये।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप