महिला प्रीमियर लीग 2026 में स्मृति मंधाना ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। यूपी वॉरियर्स के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाते हुए उन्होंने WPL में RCB के लिए खास इतिहास रचा। इस उपलब्धि के साथ स्मृति मंधाना एलिस पेरी के बाद ऐसा करने वाली दूसरी RCB बल्लेबाज़ बन गईं। उनकी इस पारी ने टीम को सीधे फाइनल का टिकट भी दिला दिया।
महिला प्रीमियर लीग 2026 के 18वें मुकाबले में भारतीय स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने इतिहास रच दिया। गुरुवार (29 जनवरी) को वडोदरा के कोटांबी स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने यूपी वॉरियर्स को 8 विकेट से हराकर सीधे फाइनल में एंट्री कर ली। इस जीत की सबसे बड़ी वजह रहीं स्मृति मंधाना और ग्रेस हैरिस की विस्फोटक साझेदारी।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यूपी वॉरियर्स की टीम 143 रन ही बना सकी। टीम की ओर से दीप्ति शर्मा ने 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली वहीं मेग लैनिंग ने भी दीप्ति के साथ पहले विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी कर 41 रन जोड़े, लेकिन इसके अलावा कोई बल्लेबाज़ बड़ा योगदान नहीं दे सका।
144 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद आक्रामक रही। कप्तान स्मृति मंधाना और ग्रेस हैरिस ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 54 गेंदों में 108 रन जोड़ दिए और मुकाबले को एकतरफा बना दिया। ग्रेस हैरिस ने 37 गेंदों में 75 रन ठोके, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वहीं स्मृति मंधाना ने शानदार संतुलन दिखाते हुए 27 गेंदों में नाबाद 54 रन की पारी खेली।
इस पारी के साथ ही स्मृति मंधाना ने महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 900 रन पूरे कर लिए। ऐसा करने वाली वह एलिस पेरी के बाद RCB की दूसरी बल्लेबाज़ बन गई हैं। इससे पहले एलिस पेरी ने इस फ्रेंचाइज़ी के लिए 972 रन बनाए थे। वहीं स्मृति मंधाना WPL में ओवरऑल 900 या उससे ज्यादा रन बनाने वाली छठी खिलाड़ी भी बन गई हैं।
WPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी:
- नेट साइवर-ब्रंट (मुंबई इंडियंस) – 35 मैच, 1346 रन
- मेग लैनिंग (यूपी वॉरियर्स) – 34 मैच, 1200 रन
- हरमनप्रीत कौर (मुंबई इंडियंस) – 34 मैच, 1111 रन
- शेफाली वर्मा (दिल्ली कैपिटल्स) – 34 मैच, 1044 रन
- एलिस पेरी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) – 25 मैच, 972 रन
- स्मृति मंधाना (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) – 34 मैच, 936 रन
Also Read: LIVE Cricket Score
मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने महज 13.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। यह आरसीबी की आठ मैचों में छठी जीत रही, जिसके साथ टीम ने शानदार अंदाज़ में फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। स्मृति मंधाना की कप्तानी और बल्लेबाज़ी ने एक बार फिर RCB की ताकत को साबित कर दिया।