10 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर बेन कटिंग ने सोमवार (9 अप्रैल) को फर्स्ट क्लास क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया। क्वीसलैंड के लिए खेलने वाले कटिंग ने 51 फर्स्ट क्लास मैचों में 1561 रन बनाने के साथ 170 विकेट हासिल किए हैं।
कटिंग इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा है। इससे पहले वह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। वह आईपीएल के अलावा अपने देश की बिग बैश लीग खेलना भी जारी रखेंगे, जिसमें वह ब्रिस्बेन हीट की टीम का हिस्सा हैं।
31 वर्षीय कटिंग ने इंस्टाग्राम पर संन्यास का एलान करते हुए लिखा, “ 12 साल पहले मैनें क्वींसलैंड बुल्स जॉइन किया था और 11 साल पहले अपना डेब्यू पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला था। अब बेगी मरून को अलविदा कहने का समय आ गया है।’’
उन्होंने ये पोस्ट करीब एक हफ्ते पहले की थी लेकिन उन्होंने संन्यास का एलान सोमवार को किया।
साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले कटिंग ने अपने इंटरनेशनल करियर में अब तक 4 वनडे और 7 टी20 इंटरेशनल मैच खेले हैं।