सौरव गांगुली ने कहा, विराट कोहली को इन 2 खिलाड़ियों को टीम इंडिया में वापस लाना चाहिए

Updated: Sun, Sep 29 2019 09:31 IST
IANS

नई दिल्ली, 29 सितम्बर | भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा है कि विराट कोहली को चाइनामैन कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को टीम में वापस लाना चाहिए। इन दोनों ने इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन किया लेकिन हाल ही में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में नहीं दिखे थे।

 

गांगुली ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में अपने कॉलम में लिखा, "यह अच्छी टीम है लेकिन विराट को इन प्रारूप में कलाई के स्पिनरों को वापस लाना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि चहल को सिर्फ इसलिए आराम दिया गया होगा ताकि दूसरों को मौका दिया जा सके नहीं तो उन्हें टी-20 प्रारूप में टीम में होना चाहिए।"

गांगुली ने कहा कि अगले साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए दूसरे क्या कह रहे हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि जो शख्स मायने रखता है वो कप्तान है।

उन्होंने कहा, "टी-20 वर्ल्ड कप अगले साल आस्ट्रेलिया में होना है, ऐसे में लोगों के विचार मायने नहीं रखते। इन सभी में जो शख्स मायने रखता है वो हैं विराट और उनके लिए जरूरी है कि वह लंबे समय तक शांत रहें।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें