रविंद्र जडेजा ने AUS के खिलाफ अनोखा रिकॉर्ड बनाया, 147 साल में ऐसा करने वाले तीसरे क्रिकेटर बने
India vs Australia 3rd Test: भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया। 123 गेंदों में 7 चौकों औऱ 1 छक्के की बदौलत 77 रन की पारी खेली। टेस्ट क्रिकेट में उनका यह 22वां अर्धशतक है और इस दौरान उन्होंने उन्होंने अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। जडेजा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस फॉर्मेट में छठा पचास प्लस स्कोर है।
जडेजा तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 147 साल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में छह या उससे ज्यादा पचास प्लस स्कोर और 75 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी में 18 मैच की 24 पारियों में छह पचास प्लस स्कोर बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी में 33 पारियों में 89 विकेट लिए हैं।
उनसे पहले इंग्लैंड के विल्फ्रेड रोड्स और इयान बॉथम ने ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कारनामा किया था। रोड्स ने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 पचास प्लस स्कोर बनाए हैं और 109 विकेट लिए हैं, वहीं बॉथम ने 10 पचास प्लस स्कोर बनाए हैं औऱ 148 विकेट हासिल किए हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके अलावा भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर के साथ संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं। जडेजा के 78 टेस्ट की 114 पारियों में 69 छक्के हो गए हैं, वहीं तेंदुलकर के नाम 200 टेस्ट की 329 पारियों में 69 छक्के दर्ज हैं।
गौरतलब है कि इस सीरीज में जडेजा का यह पहला मुकाबला है, पर्थ और एडिलेड में उन्हें मौका नहीं मिला था। इस मैच में रविचंद्रन अश्विन की जगह उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिला।