कप्तान माइकल क्लार्क ने अपने साथियों के बीच मतभेद सम्बंधी खबरों को नकारा

Updated: Mon, Aug 10 2015 12:21 IST

सिडनी, 10 अगस्त| आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने अपने साथियों के बीच मतभेद सम्बंधी खबरों को नकार दिया है। एक खबर के मुताबिक आस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन मैदान से बाहर की घटनाओं के कारण प्रभावित हुआ है। 

दो सीनियर खिलाड़ियों की पत्नियों के बीच जारी तकरार, क्लार्क का टीम के अन्य साथियों के साथ बस में यात्रा न करना और लोकप्रिय उपकप्तान ब्रैड हेडिन को टेस्ट टीम से हटाए जाने का मुद्दा इन दिनों आस्ट्रेलियाई टीम को परेशान किए हुए है।

समाचार एजेंसी के अनुसार चयन में गड़बड़ी के कारण भी टीम में असंतोष पनपा है। क्लार्क ने कप्तान के तौर पर शनिवार को इस्तीफा दे दिया था लेकिन वह पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट में खेलेंगे। क्लार्क ने टीम में मनमुटाव की तमाम खबरों का खंडन किया है। क्लार्क ने कहा, "टीम एक इकाई के रूप में खेल रही है।"

 (आईएएनएस)

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें