चेतेश्वर पुजारा का शानदार शतक, सीरीज में तीसरा शतक जमाकर कर दिया कमाल
3 जनवरी। पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का 18वां शतक जमा दिया है तो वहीं इस सीरीज में यह पुजारा का तीसरा शतक है। चेतेश्वर पुजारा ने 199 गेंद पर शतक जमा दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुजारा का यह 5वां टेस्ट शतक है।
आपको बता दें कि चौथे टेस्ट मैच में भी भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत के लिए एक बार फिर ओपनर्स विफल रहे और केएल राहुल केवल 9 रन बनाकर आउट हुए हैं।
इसके अलावा मयंक अग्रवाल ने कमाल कर दिया और 77 रन की पारी खेलकर आउट हुए। भारतीय कप्तान विराट कोहली कुछ ज्यादा धमाल अपनी बल्लेबाजी से नहीं कर पाए और केवल 23 रन की बना पाए। रहाणे का बल्ला भी खामोश रहे।
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट को सचिन तेंदुलकर जैसा नायाब तोहफा देने वाले कोच रमाकांत आचरेकर का बुधवार को यहां निधन हो गया था और उनको श्रद्धांजलि के तौर पर भारतीय खिलाड़ियों ने काले रंग का बैंड पहना हुआ है।
इसके अलावा, आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने उनके पूर्व बल्लेबाज बिल वॉट्सन की याद में काले रंग का बैंड पहना हुआ था। भारतीय टीम ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 की बढ़त बना रखी है।