साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज जीतने के बाद आया भारतीय कप्तान सूर्या का बयान, टीम के लिए कह डाली ये बड़ी बात

Updated: Sat, Nov 16 2024 01:19 IST
Image Source: Google

भारत ने साउथ अफ्रीका को 4 मैचों की T20I सीरीज के आखिरी मैच में 135 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने यह सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। इस सीरीज जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टीम की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि नतीजों के बारे में नहीं सोचा और यह अपने आप हो गया।

सूर्यकुमार ने कहा कि, "परिस्थितियों के अनुकूल ढलने का कोई रहस्य नहीं है। हमारी प्लानिंग बहुत स्पष्ट थी। पिछली बार जब हम यहां आए थे तो हमने उसी ब्रांड का क्रिकेट खेला था और इसे जारी रखना चाहते थे। नतीजों के बारे में नहीं सोचा और यह अपने आप हो गया। (उनकी बल्लेबाजी पर) मेरे लिए दोनों में से किसी एक को चुनना बहुत मुश्किल है। यह उनके (अभिषेक, संजू और तिलक) द्वारा प्रदर्शित शानदार बल्लेबाजी स्किल्स थी। (गेंदबाजी पर) हमें पता था कि रोशनी आने और तापमान गिरने के बाद विकेट में कुछ जरूर है। हमने बस उसका पालन किया, अपनी बात पर अड़े रहे और परिणाम हमारे सामने था। 

उन्होंने आगे कहा कि, "(आईसीसी टूर्नामेंट जीतने के बाद) यह एक बड़ा प्रोत्साहन देता है, जहां हम जीते थे वहां से जीतना। जिस तरह से हमने उसे जीता वह शानदार था। इस सीरीज में यहां आना और जीतकर घर वापस जाना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। यह एक विशेष जीत है और यह हमेशा मेरे साथ रहेगी।" 

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में एक विकेट खोकर 283 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। भारत की तरफ से तिलक वर्मा ने120(47)* और संजू सैमसन ने 109(56)* रन की शतकीय पारियां खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 18.2 ओवर 148 के स्कोर पर सिमट गयी। 

भारत की प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: रयान रिकेल्टन, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, एंडिले सिमलेन, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें