AUS vs IND Test: टूटेगा चेतेश्वर पुजारा और राहुल द्रविड़ का महारिकॉर्ड, पर्थ में Virat Kohli रचेंगे इतिहास

Updated: Tue, Nov 19 2024 11:36 IST
Virat Kohli

AUS vs IND Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होगा जिसका पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में विराट कोहली (Virat kohli) के पास चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को पछाड़ने का सुनहरा मौका होगा।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली 25 मैचों की 44 इनिंग में 2042 रन ठोक चुके हैं। इस मामले में फिलहाल चेतेश्वर पुजारा उनसे आगे हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 25 मैचों की 45 इनिंग में 2074 रन बनाए हैं।

ऐसे में अगर कोहली पर्थ टेस्ट में सिर्फ 33 रन बना लेते हैं तो वो इस मामले में चेतेश्वर पुजारा से आगे निकल जाएंगे। इतना ही नहीं, विराट के पास सिर्फ पुजारा ही नहीं, बल्कि राहुल द्रविड़ को भी पछाड़ने का मौका है। राहुल द्रविड़ भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 32 मैचों की 60 इनिंग में 2143 रनों के साथ तीसरे पायदान पर हैं।

विराट अगर पर्थ टेस्ट की दो इनिंग में कुल मिलाकर 102 रन बनाने में कामियाब होते हैं तो वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर भारतीय सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ को पछाड़कर तीसरा स्थान हासिल कर लेंगे। ये भी जान लीजिए कि इस लिस्ट में सचिन तेंदलुकर 3630 रन के साथ टॉप पर मौजूद हैं, वहीं 2434 रनों के साथ वीवीएस लक्ष्मण दूसरे पायदान पर हैं।

ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें