ग्रैग चैपल ने खोला राज, क्या वजह थी कि भारतीय टीम के साथ उनके विवाद पैदा हुए

Updated: Wed, Aug 17 2016 00:44 IST

17 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। सभी जानते हैं कि ग्रैग चैपल के साथ भारतीय टीम के कोच बनने के बाद काफी विवाद पैदा हुए थे। सौरव गांगुली के साथ उनके मतभेद ने भारतीय क्रिकेट टीम को हिला कर रख दिया था। अब ग्रैग चैपल ने हाल ही में एक बयान दिया है उसमे चैपल ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनना सम्मान की बात थी। आगे भी यदि उनको मौका मिलेगा तो वो बिना हिचक कोच बनने की बात की है। धोनी की फिल्म में सुरेश रैना और सचिन का किरदार निभा रहा है यह दिग्गज अभिनेता: खुलासा

ग्रैग चैपल ने ESPN CRICINFO को दिए अपने साक्षात्कार में कहा है कि जब मैं कोच था तो काफी चीजे में बदलाव के तौर पर देख रहा था लेकिन मेरी रणनीति सही तरह से सफल नहीं हो पाई जिसके कारण काफी चीजे बदल गई । आगे उन्होंने ये भी कहा कि मैं जिस वक्त कोच था उस वक्त भारत के पास वर्ल्ड की सबसे बेहतरीन बैटिंग लाइन अप थी। उस समय भारत के पास अच्छे गेंदबाज नहीं थे जिससे कारण काफी मैचों में हमारी हार हुई थी। ऑस्ट्रेलिया की शर्मनाक हार के बाद भी मिचेल स्टार्क ने तोड़ा 32 साल पुराना रिकॉर्ड

आगे उन्होंने ये भी कहा कि वर्तमान में भारत की टीम काफी शक्तिशाली है अभी भारत के पास काफी अच्छे गेंदबाज और बल्लेबाज है । य़ही कारण है कि हाल के दिनों मे भारत की टीम लगातार अच्छा खेल दिखा रही है जो कमाल की बात है। हिट मैन रोहित शर्मा ने बना दिया ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड जो शायद कोहली कभी ना बना पाए

आपको बता दें कि जब चैपल कोच थे तो उन्होंने सचिन को अपनिंग बल्लेबाजी करने से मना कर दिया था जिससे सचिन मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आते थे। जिसके बाद से सचिन के साथ भी उनका विवाद प्रकाश में आय़ा था। स्टुअर्ट बिन्नी की वाइफ का बिंदास अंदाज

उस मामले में चैपल ने कहा कि वर्ल्ड कप 2007 को देखते हुए मैंने ऐसा निर्णय किया था मैं चाहता था कि सचिन बाद में बल्लेबाजी करे ताकि भारत को मीडिल ऑर्डर में मजबूत बनाया जा सके। मैंने जो कुछ भी रणनीति अपनाई थी वो भारतीय टीम के अच्छे परफॉर्मेंस को देखते हुए ही किया गया था। लेकिन हमारी रणनीति असफल रही जिसके कारण ही ऐसा विवाद सामने आया था। विराट कोहली का खुलासा, कहा इस गेंदबाज से मुझे लगता है डर

आपको बता दें कि साल 2007 के वर्ल्ड कप में भारत का परफॉर्मेंस घटिया रहा था और प्लेऑफ में जगह भी नहीं बना पाई थी।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें