18 फरवरी, (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहन्सबर्ग में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। धोनी टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले विकेटकीपर बन गए हैं।
Advertisement
धोनी ने 18वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर रीजा हेंड्रिक्स का कैच पकड़कर ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। टी20 क्रिकेट में अब धोनी के 134 कैच हो गए हैं।
Advertisement
इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के महान विकेटकीपर कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ा। संगाकारा के नाम 254 मैचों में 133 कैच पकड़े हैं।
बता दें कि विकेटों के पीछे धोनी के लिए विकेटकीपर के तौर पर साउथ अफ्रीका का दौरा बहुत खास रहा है। वनडे सीरीज के दौरान धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 600 कैच भी पूरे किए थे।