BREAKING NEWS: चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, इस बड़े खिलाड़ी की वापसी

Updated: Thu, Apr 20 2017 15:19 IST
Cricket Australia announced ICC Champions Trophy Squad ()

सिडनी, 20 अप्रैल (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड की मेजबानी में जून में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए गुरुवार (20 अप्रैल) को ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम में चोटिल मिचेल स्टार्क की वापसी हुई है।

स्टार्क को भारत दौरे पर बेंगलौर टेस्ट मैच के दौरान पैर में चोट लग गई थी। जिसके बाद से वह क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। आक्रामक बल्लेबाज क्रिस लिन को भी टीम में शामिल किया गया है जो इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान चोटिल हुए हैं। लेकिन इन दोनों का खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा।

हरफनमौला खिलाड़ी मोएजिज हेनरिक्स्ट्रेस और तेज गेंदबाज जेम्स पेटिंसन चैम्पियंस ट्राफी के लिए आस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। हेनरिक्स को उस्मान ख्वाजा, पीट हैंड्सकाम्ब, जार्ज बेले और कैमरन व्हाइट से अधिक तरजीह मिली। यही नहीं, जेम्स फाल्कनर को भी इस टीम में जगह नहीं मिली। इससे जाहिर है कि सेलेक्टर्स ने हेनरिक्स को फाल्कनर से भी अधिक तरजीह दी है।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

फाल्कनर 2011 के बाद किसी आईसीसी इवेंट के लिए आस्ट्रेलियाई टीम में नहीं हैं। पेटिंसन के अलावा जान हेस्टिंग्स भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

खास बात यह है कि चैम्पियंस ट्राफी के लिए चुनी गई कंगारू टीम में शामिल कम से कम नौ खिलाड़ी इन दिनों आईपीएल में खेल रहे हैं और इससे जाहिर तौर पर कंगारू टीम को फायदा मिलनेवाला है।

ऑस्ट्रेलिया ग्रुप ए में है। जिसमें उसके अलावा मेजबान इंग्लैंड, न्यूजीलैंड औऱ बांग्लादेश की टीम है।  ऑस्ट्रलियाई टीम चैंपियंस ट्रॉफी का अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 2 जून को बर्मिंघम में खेलेगा। 

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है 

स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, पैट कुमिंस, एरान फिंच, जॉन हेस्टिंग्स, जोस हाजलेवुड, ट्रेविस हेड, मोएजिज हेनरिक्स, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स पेटिंसन, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड और एडम जाम्पा।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें