CSK ने टॉस जीतकर KKR को बल्लेबाजी के लिए बुलाया,  धोनी-कार्तिक ने किया प्लेइंग इलेवन में बदलाव

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
CSK opt to field against KKR  ()

चेन्नई, 10 अप्रैल (CRICKETNMORE)| चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने मंगलवार को एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करने का फैसला किया है। टॉस तय समय से 13 मिनट की देरी से शुरू हुआ। स्कोरकार्ड 

चेन्नई दो साल बाद लीग में वापसी कर रही है। उसने अपने पहले मैच में मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस को मात दी थी। वहीं कोलकाता ने अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हराया था। 

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS  

 

चेन्नई ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। चोटिल केदार जाधव के स्थान पर सैम बिलिंग्स को टीम में चुना है जबकि मार्क वुड के स्थान पर शार्दूल ठाकुर को अंतिम एकादश में जगह मिली है। 

कोलकाता ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। मिशेल जॉनसन के स्थान पर टॉम कुरैन को टीम में जगह मिली है। 

टीम: 

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/ विकेटकीपर), सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, ड्वयान ब्रावो,शेन वाटसन, सैम बिलिंग्स, इमरान ताहिर, अंबाती रायुडू, शार्दूल ठाकुर, हरभजन सिंह और दीपक चहर।

कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान), रोबिन उथप्पा, नीतीश राणा, क्रिस लिन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसैल, सुनील नरेन, पीयूष चावला, विनय कुमार, टॉम कुरैन और कुलदीप यादव।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें